भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच चल रहे इकलौते टेस्ट मैच से बल्लेबाज शुभा सतीश बाहर हो गईं. उन्हें बैटिंग करते समय अंगुली पर चोट लगी थी और फ्रेक्चर हो गया था. इसके चलते शुभा दूसरी पारी में बैटिंग के लिए नहीं उतर सकीं. वह इस टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगी. बीसीसीआई ने यह जानकारी दी. बीसीसीआई ने यह नहीं बताया कि इस बल्लेबाज को कब और कैसे चोट लगी. शुभा सतीश ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को दूसरे दिन के खेल से पहले ‘वॉर्म अप’ किया था. यह 24 साल की बल्लेबाज हालांकि उस दिन मैदान पर नहीं उतरी थी.
ADVERTISEMENT
शुभा का अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 21 से 24 दिसंबर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और 69 रन की शानदार पारी खेली थी. वह भारत की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रही थी. उन्होंने 49 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था जो भारतीय महिला टीम की ओर से डेब्यू में दूसरा सबसे तेज पचासा है.
भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 428 रन का स्कोर बनाया था. उसके लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाया था. इससे टीम इंडिया ने पहले ही दिन 410 रन का स्कोर बना दिया जो कि एक दिन का सर्वोच्च स्कोर था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 136 रन पर सिमट गई थी. दीप्ति शर्मा ने महज सात रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 186 के स्कोर पर घोषित कर दी. इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली.
डब्ल्यूपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं शुभा
हाल ही में वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुभा को अपने साथ जोड़ा था. उन्हें बेस प्राइस में लिया गया था. शुभा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलती हैं. उन्होंने टीम इंडिया में शामिल होने पर कहा, ‘यह मेरे लिए लंबा सफर रहा है. मैं छह-सात साल से घरेलू क्रिकेट खेल रही हूं. भारतीय टीम में शामिल होना एक सपने जैसा था. यह एक यात्रा है - यह एक प्रक्रिया है जो मैं महसूस करती हूं. यह एक अद्भुत अहसास है. मेरे पास शब्द नहीं हैं.’
ये भी पढ़ें