GT20 Canada: आंद्रे रसेल का बवाल, आखिरी गेंद पर छक्का ठोककर टीम को बनाया चैंपियन, पाकिस्तानी खिलाड़ी की टीम का सपना चकनाचूर

Global T20 Canada 2023: मॉन्ट्रियल टाइगर्स (Montreal Tigers) ने ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 का खिताब जीत लिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Global T20 Canada 2023: मॉन्ट्रियल टाइगर्स (Montreal Tigers) ने ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 का खिताब जीत लिया है. उसने फाइनल में सर्रे जगुआर्स (Surrey Jaguars) को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से मात दी. आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टाइगर्स को पहली बार चैंपियन बनाया. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी इफ्तिकार अहमद की कप्तानी वाली सर्रे जगुआर्स की टीम ने पांच विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से ओपनर जतिंदर सिंह ने नाबाद 56 रन की पारी खेली. इसके जवाब में टाइगर्स ने शेरफान रदरफॉर्ड (29 गेंद में 38) और आंद्रे रसेल (छह गेंद में 20) के बूते जीत हासिल की. जगुआर्स के कप्तान इफ्तिखार ने बॉलिंग में भी पूरी जान लगाई और चार ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिए मगर यह प्रदर्शन टीम को जीत नहीं दिला सका.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर्स के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. ओपनर मोहम्मद वसीम पहले ही ओवर में लौट गए. वे खाता खोले बिना स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. फिर कप्तान क्रिस लिन (31) और श्रीमंत विजयेरत्ने (12) साथ आए मगर दोनों खुलकर नहीं खेल पाए. पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 35 रन था. इफ्तिखार ने चार गेंद में अंदर लिन और दिलप्रीत सिंह (14) के विकेट लेकर टाइगर्स को बैकफुट पर धकेल दिया. लिन ने अपनी पारी में तीन चौके व एक छक्का लगाया.

 

 

रदरफॉर्ड और दीपेंद्र सिंह ऐरे ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े लेकिन यह रन धीमी गति से आए. ऐसे में दीपेंद्र 18वें ओवर के बाद रिटायर आउट हो गए. अब रसेल क्रीज पर थे. आखिरी दो ओवर में टाइगर्स को 25 रन की दरकार थी. रसेल ने आते ही चौका लगाया. फिर रदरफॉर्ड ने छक्का जड़ा और 19वें ओवर से 12 रन बटोरे. आखिरी ओवर में 13 रन की दरकार थी. इसमें रसेल ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया और फिर आखिरी गेंद को भी दर्शकों के बीच भेजकर टीम को चैंपियन बना दिया.

 

इससे पहले सर्रे के बल्लेबाजों को भी रन जुटाने में दिक्कत हुई. पहले विकेट के लिए मोहम्मद हारिस (23) और जतिंदर पावरप्ले के छह ओवर में 35 रन ही जुटा सके. हारिस सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. लिटन दास (12), इफ्तिखार अहमद (8) कुछ खास नहीं कर पाए. जतिंदर ने एक छोर थामे रखा और तीन चौकों से अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनके रन धीमी गति से आए. आखिरी ओवर्स में अयान खान ने 15 गेंद में दो चौकों से 26 रन बनाकर टीम को 130 तक पहुंचाया. 
 

ये भी पढ़ें

Australia World Cup Squad: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 और भारत सीरीज की स्क्वॉड का ऐलान, लाबुशेन बाहर, भारतीय मूल के खिलाड़ी की एंट्री

IND vs WI T20I: हार्दिक पंड्या लगातार दूसरी शिकस्त के बाद बल्लेबाजों पर भड़के, बोले- ईमानदारी से कहूं तो...
Indian Team Loss: वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार्दिक की कप्तानी में बिगड़ा भारत का रिकॉर्ड, पहली बार T20I सीरीज में लगातार दो मैच गंवाए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share