Australia World Cup Squad: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 और भारत सीरीज की स्क्वॉड का ऐलान, लाबुशेन बाहर, भारतीय मूल के खिलाड़ी की एंट्री

Australia World Cup Squad: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 और भारत सीरीज की स्क्वॉड का ऐलान, लाबुशेन बाहर, भारतीय मूल के खिलाड़ी की एंट्री

Australia ODI World Cup 2023 Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 18 सदस्यों की स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. इसमें मार्नस लाबुशेन को जगह नहीं मिली है. यही ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड पहले साउथ अफ्रीका पर जाएगी फिर भारत दौरे पर तीन मैच खेलेगी जो वर्ल्ड कप से पहले होंगे. वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यों को चुना जाएगा जिसका मतलब है कि 18 में से तीन खिलाड़ी बाहर होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लेग स्पिनर तनवीर सांघा और ऑलराउंडर एरॉन हार्डी को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया है. इसका मतलब है कि ये दोनों वर्ल्ड कप की रेस में होंगे.

 

अभी तक लाबुशेन सबसे बड़ा नाम है जो ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड से बाहर गए हैं. उन्होंने जनवरी 2020 से ऑस्ट्रेलिया के 38 में से 30 वनडे खेले थे और 31.37 की औसत से रन बनाए थे. पैट कमिंस को टीम में रखा गया है लेकिन वे अभी कम से कम छह सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे. उनकी कलाई में चोट है. हालांकि वे भारत दौरे की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका में टीम का हिस्सा बन जाएंगे. मिचेल स्टार्क को साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए नहीं रखा गया है.

 

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बैली ने सेलेक्शन को लेकर कहा, कमिंस की बाएं हाथ की कलाई में फ्रेक्चर है जिससे वे छह सप्ताह तक रिहैब में रहेंगे. हमें लगता है कि वर्ल्ड कप अभियान से पहले कमिंस को इस तरह का आराम मिलना अच्छी बात है. वर्ल्ड कप से पहले वे कुछ मैच खेल पाएंगे जो उनकी तैयारी के लिए काफी होंगे. सेलेक्टर्स ने वनडे टीम के लिए उपकप्तान का ऐलान नहीं किया है. लेकिन जॉश हेजलवुड ने पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में कप्तानी संभाली थी जबकि स्टीव स्मिथ ने मार्च 2023 में भारत दौरे पर तीन वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था.

 

 

सांघा खेल से दूर मगर टीम के पास

 

21 साल के सांघा का सेलेक्शन चौंकाने वाला है. उन्होंने सितंबर 2022 के बाद कोई टॉप लेवल क्रिकेट नहीं खेला है. इसके बाद से वे पीठ में चोट के चलते खेल से दूर रहे थे. इससे पहले वे 2021 में ऑस्ट्रेलिया की टी20 स्क्वॉड के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे. साथ ही बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भी उन्हें चुना गया था मगर वे टीम के साथ नहीं गए थे. भारतीय मूल के सांघा ने अभी तक आठ फर्स्ट क्लास मैच में 24, पांच लिस्ट ए मैच में सात और 28 टी20 में 37 विकेट चटकाए हैं.

 

ग्लेन मैक्सवेल पहले बच्चे के जन्म के चलते साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज से दूर रहेंगे. वे भारत दौरे पर टीम का हिस्सा बन जाएंगे. झाए रिचर्डसन को हैमस्ट्रिंग की दिक्कतों के चलते सेलेक्शन के लिए नहीं गिना गया तो लांस मॉरिस को पूरी तरह रिकवर नहीं होने पर बाहर रखा गया.

 

ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा


पहला वनडे- 7 सितंबर, ब्लूमफॉन्टेन
दूसरा वनडे- 9 सितंबर,  ब्लूमफॉन्टेन
तीसरा वनडे- 12 सितंबर, पॉचेफ्सट्रूम
चौथा वनडे- 15 सितंबर, सेंचुरियन
पांचवां वनडे- 17 सितंबर, जोहानिसबर्ग

 

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल


पहला वनडे- 22 सितंबर, मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर, इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर, राजकोट

 

ऑस्ट्रेलिया की वनडे स्क्वॉड


पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नैथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैंपा.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI T20I: हार्दिक पंड्या लगातार दूसरी शिकस्त के बाद बल्लेबाजों पर भड़के, बोले- ईमानदारी से कहूं तो...
Indian Team Loss: वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार्दिक की कप्तानी में बिगड़ा भारत का रिकॉर्ड, पहली बार T20I सीरीज में लगातार दो मैच गंवाए