SportsTak
भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में सात विकेट से हराया था. मैच के बाद मिकी आर्थर ने पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट नहीं मिलने पर शिकायत जाहिर की थी.
इन दिनों जहां दुनियाभर में टी20 लीग ने धूम मचा रखी है. प्लेयर्स टी20 क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टेस्ट और वनडे तक छोड़ रहे हैं, ऐसे समय में डेविड ने टी20 लीग को छोड़ दिया और वो भी टेस्ट के लिए.
किरण सिंह
वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) की हार को याद करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि जब धोनी और जडेजा खेल रहे तो ऐसा लगा की मैजिक होने वाला है.
भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारतीय फैंस के साथ इसमें विदेशी फैंस का भी अहम योगदान रहा. वहीं भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच को सबसे ज्यादा देखा गया.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाली हार पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि ये हार काफी चुभती है.
बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. शाकिब ने बताया कि उनकी आंखों की रोशनी कम हो गई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूरा वर्ल्ड कप खेला.
मोहम्मद शमी ने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार ने भारतीय खिलाड़ियों को तोड़ दिया था. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हो गया और अब क्या करना है.
Shakti Shekhawat
मोहम्मद शमी जिम में काफी ज्यादा वजन उठाते हैं और फिट रहने के लिए वो अक्सर ऐसा करते हैं. शमी ने कहा कि जब उन्हें भूख लगती है तो वो उसे काटने की कोशिश करते हैं और कम खाते हैं.
भारतीय गेंदबाजों को लेकर पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा था कि आईसीसी उन्हें अलग तरह की गेंद देती है. मोहम्मद शमी ने अब इन लोगों को लताड़ लगाई है.
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप हार को लेकर कहा कि हमारी उस दिन किस्मत खराब थी. हमने इतना अच्छा खेला लेकिन उस दिन हमारे साथ ठीक नहीं हुआ. जीत से पहले और हार के बाद हम सभी एक साथ थे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 हार के बाद पहली बार फैंस के सामने आए हैं. टीम रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की है.
टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर हाल ही में द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया गया है. ऐसे में बीसीसीआई के साथ मीटिंग के दौरान द्रविड़ ने वर्ल्ड कप हार का कारण पिच को बताया है.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Final) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर अश्विन ने बड़ी बात कह डाली.
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच पद पर बने रह सकते हैं. बोर्ड फिलहाल द्रविड़ के संपर्क में है. इसके अलावा बोर्ड ने हाल ही में आशीष नेहरा से भी बात की थी.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंदन में फिलहाल छुट्टी मना रहे हैं. ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार विराट साउथ अफ्रीका का दौरा मिस कर सकते हैं. खासकर वनडे और टी20 सीरीज.
Nitin Srivastava
टीम इंडिया की हार के बाद कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, आपको हर मैच जीतना होता है. क्योंकि अंत में जो टीम अच्छा खेलेगी वहीं खिताब पर कब्जा करेगी.
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप से पहले कहा था कि उनकी टीम राहुल द्रविड़ के लिए खिताब जीतना चाहती है. लेकिन गंभीर ने रोहित को बयान को गलत बताया और कहा कि, उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था.