भारत को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल गंवाए 23 दिन बीत चुके हैं लेकिन फैंस के दिल में अभी भी हार है. वहीं जिन भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में हिस्सा लिया था वो भी वर्ल्ड कप की इस हार को भुला नहीं पाए हैं. वर्ल्ड कप खत्म होते ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली छुट्टियां मनाने लंदन चले गए थे. लेकिन इन सबके बीच पहली बार अब जाकर रोहित शर्मा सामने आए हैं. रोहित ने वर्ल्ड कप के बाद एक भी बयान नहीं दिया. हालांकि अब टीम रोहित ने इंस्टाग्राम पर कप्तान का एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद का अपना अनुभव शेयर किया है.
मेरे लिए आगे बढ़ना मुश्किल था
रोहित ने इस वीडियो में कहा कि फाइनल के बाद मेरे लिए वापसी करना और आगे बढ़ना काफी मुश्किल था. इसलिए मैंने ये सोच लिया था कि मुझे इस चीज को अपने दिमाग से बाहर निकालना होगा. मैं जहां भी था मुझे एहसास हुआ कि लोग मेरे पास आ रहे हैं और हमारी कोशिशों की तारीफ कर रहे हैं कि हमने कितना अच्छा खेला. मैं उन्हें समझ सकता हूं. वो सब हमारे साथ थे और ये सपना देख रहे थे कि हमारे साथ वो भी वर्ल्ड कप उठाएंगे. रोहित ने आगे कहा कि इस टर्नामेंट के दौरान हम जहां भी गए लोगों ने हमारा काफी ज्यादा समर्थन किया. सभी स्टेडियम से और घर से हमारा सपोर्ट कर रहे थे. मैं यहां लोगों का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं जो उन्होंने हमारे लिए किया है. मैं उनका आभारी हूं. लेकिन जब जब मैं इस वर्ल्ड कप हार के बारे में सोचता हूं, मुझे और बुरा लगता है.
सपोर्ट के लिए करना चाहता हूं फैंस का शुक्रियाअदा
रोहित ने आगे कहा कि टीम जब मैदान पर पहुंच रही थी तब वो हर भारतीय फैंस की उम्मीदों को अपने कंधे पर लेकर मैच खेल रही थी. ऐसे में फैंस ने न सिर्फ हमें प्यार दिखाया बल्कि हमसे उम्मीदें भी जताई. रोहित ने कहा कि हम जिस भी स्थिति में थे फैंस ने हमारा समर्थन करना नहीं छोड़ा. हार के बाद भी लोग मेरे पास आ रहे थे और कह रहे थे कि उन्हें हमारी टीम पर गर्व है. इससे मुझे काफी अच्छा लगा. उनके साथ मेरे भी घाव अंदर से भर रहे थे. इसके बाद मैंने सोचा कि हां मुझे इन चीजों की जरूरत है.
रोहित ने बताया कि फैंस ये जानते हैं कि खिलाड़ियों को हार के बाद कैसा लगता है और वो किस स्थिति से गुजरते हैं. अगर हम मैदान पर गुस्सा नहीं निकाल रहे हैं तो उन्हें पता होता है कि हमारे भीतर क्या चल रहा होता है. हमारे लिए यही काफी है कि फैंस को गुस्सा नहीं आया और सभी ने अपना प्यार दिखाया. ऐसे में इसके चलते मुझे आगे बढ़ने का मोटिवेशन मिला और मैं फिर से काम शुरू करने के लिए तैयार हूं.
रोहित ने आगे कहा कि मैं बचपन से ही 50 ओवर वर्ल्ड कप देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मेरे लिए सबसे बड़ी कीमत यही टूर्नामेंट था. हमने पिछले कुछ सालों में इस वर्ल्ड कप के लिए काफी मेहनत की थी. लेकिन हार के बाद बुरा तो लगता है. अगर आप इससे बाहर नहीं निकल सकते तो फिर आपको वो चीज नहीं हासिल करनी चाहिए जो आपको चाहिए. आप इसी के बारे में महीनों से सोचते हो और इसका सपना देखते हो.
ये भी पढ़ें: