'IPL में वो एक रन बनाए या फिर 0 उसका चयन जरूर होगा', सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप सेलेक्शन पर इस खिलाड़ी का किया जमकर सपोर्ट

'IPL में वो एक रन बनाए या फिर 0 उसका चयन जरूर होगा', सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप सेलेक्शन पर इस खिलाड़ी का किया जमकर सपोर्ट
हर फैन टी20 वर्ल्ड कप टीम में पंत को देखना चाहता है

Highlights:

पंत आईपीएल 2024 खेलने के लिए तैयार हैं

पंत का सीधा वर्ल्ड कप टीम में चयन होना तय है

गावस्कर ने पंत का समर्थन किया है

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 होना है और ऐसे में सभी अपना टैलेंट दिखा टीम इंडिया में जगह बनना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम को साउथअ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में हार मिली है.

 

भारत का पहला मैच बारिश के चलते डरबन में धुल गया था. ऐसे में अब टीम के पास अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 5 मुकाबले ही बचे हैं. टीम को दूसरे टी20 में हार झेलनी पड़ी. लेकिन इस बीच रिंकू और सूर्य ने कमाल का खेल दिखाया. इन खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स की इसलिए भी नजर है क्योंकि हो सकता है कि 2024 वर्ल्ड कप में इन्हीं युवाओं की मदद से टीम बनाई जाए. हालांकि इस टीम में ऋषभ पंत की भी एंट्री हो सकती है. इसी खिलाड़ी को लेकर अब टीम इंडिया के लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.

 

स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो सकते हैं. पिछले साल दिसंबर में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पंत काफी ज्यादा चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनकी कई सारी सर्जरी हुई और फिलहाल वो रिकवरी कर रहे हैं. साल 2023 में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला. पंत को लेकर हाल ही में रिपोर्ट आई है कि वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे.

 

पंत का चयन पक्का है

 

वहीं सुनील गावस्कर ने पंत को लेकर कहा कि जब वो टीम के भीतर एंट्री करते हैं तो वो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आते हैं. अगर वो आईपीएल में अपनी फिटनेस दिखाते हैं तो उनका चयन हो सकता है. आईपीएल में अभी 4 महीने बाकी हैं. वो आईपीएल में चाहे कुछ भी करें लेकिन अगर वो चोटिल होने से बचते हैं तो उनका चयन वर्ल्ड कप टीम में हो जाएगा. चाहे वो 1 रन बनाए या फिर 0 अगर मैं सेलेक्टर होता तो मैं उन्हें तुरंत चुन लेता.

 

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग साल 2024 एडिशन के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी और इसके लिए 333 खिलाड़ियों को चुन लिया गया है. दिल्ली की फ्रेंचाइजी पंत को कप्तानी वापस देने के लिए तैयार हैं. वहीं नीलामी टेबल पर भी खिलाड़ियों को चुनते हुए पंत नजर आ सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करते ही तबरेज शम्सी ने निकाला जूता, लगाया फोन, पुराना सेलिब्रेशन फिर वायरल

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

IND vs SA: IND vs SA: बारिश और रनों की मूसलाधार में जीता साउथ अफ्रीका, रिंकू-सूर्या के विस्फोटक खेल पर फिरा पानी, भारत 5 विकेट से हारा