टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दूसरे टी20 में साबित कर दिया कि वो रैंकिंग्स में नंबर 1 बल्लेबाज क्यों हैं. दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला हुआ लेकिन अंत में अफ्रीकी टीम ने DLS नियम के तहत 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया. पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे है. अफ्रीकी टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के लिए बेहद खराब शुरुआत रही क्योंकि दोनों ओपनर्स यानी की यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
6 के कुल स्कोर पर टीम के 2 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए और इस बल्लेबाज ने आते ही रन बनाने शुरू कर दिए. सूर्य ने रिंकू और तिलक के साथ मिलकर अच्छी बैटिंग की. तिलक वर्मा ने 20 गेंद पर 29 रन ठोके. वहीं सूर्य ने 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन सूर्य जैसे ही 56 रन के स्कोर पर पहुंचे उन्हें तबरेज शम्सी ने पवेलियन भेज दिया.
शम्सी का जूता सेलिब्रेशन
अफ्रीकी टीम के स्पिनर ने 4 ओवरों में कुल 18 रन दिए और और सूर्यकुमार यादव का सबसे अहम विकेट लिया. सूर्यकुमार यादव शम्सी को ऑफ साइड के ऊपर से छक्का मारने के चक्कर में लपके गए और अंत में उन्हें पवेलियन जाना पड़ा. शम्सी ने इसके बाद जो जश्न मनाया वो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. शम्सी ने पुराने अंदाज में अपना जूता निकाला, फोन मिलाने की एक्टिंग की और फिर भागने लगे.
बता दें कि भारत ने 19.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 180 रन ठोके. रिंकू सिंह ने 39 गेंद पर 68 रन बनाए. लेकिन बारिश के चलते तीन गेंद शेष रहते ही भारत की पारी को रोकना पड़ा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और 5 विकेट से 7 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. DLS नियम के चलते अफ्रीकी टीम को 15 ओवरों में 152 रन का लक्ष्य मिला था.
ये भी पढ़ें
IND A vs SA A: डुप्लेसी के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, 8 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग फिर भी विकेटों को तरसे
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा टी20 क्रिकेट का तगड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इस मामले में बाबर-रिजवान से रह गए पीछे