IND vs SA: इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करते ही तबरेज शम्सी ने निकाला जूता, लगाया फोन, पुराना सेलिब्रेशन फिर वायरल

IND vs SA: इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करते ही तबरेज शम्सी ने निकाला जूता, लगाया फोन, पुराना सेलिब्रेशन फिर वायरल
तबरेज शम्सी का जूता सेलिब्रेशन

Story Highlights:

सूर्यकुमार ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ ठोका अर्धशतकतबरजे शम्सी ने लिया सूर्य का विकेटविकेट लेते ही शुरू कर दिया जूता सेलिब्रेशन

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दूसरे टी20 में साबित कर दिया कि वो रैंकिंग्स में नंबर 1 बल्लेबाज क्यों हैं. दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला हुआ लेकिन अंत में अफ्रीकी टीम ने DLS नियम के तहत 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया. पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे है. अफ्रीकी टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के लिए बेहद खराब शुरुआत रही क्योंकि दोनों ओपनर्स यानी की यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

6 के कुल स्कोर पर टीम के 2 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए और इस बल्लेबाज ने आते ही रन बनाने शुरू कर दिए. सूर्य ने रिंकू और तिलक के साथ मिलकर अच्छी बैटिंग की. तिलक वर्मा ने 20 गेंद पर 29 रन ठोके. वहीं सूर्य ने 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन सूर्य जैसे ही 56 रन के स्कोर पर पहुंचे उन्हें तबरेज शम्सी ने पवेलियन भेज दिया.

 

बता दें कि भारत ने 19.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 180 रन ठोके. रिंकू सिंह ने 39 गेंद पर 68 रन बनाए. लेकिन बारिश के चलते तीन गेंद शेष रहते ही भारत की पारी को रोकना पड़ा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और 5 विकेट से 7 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. DLS नियम के चलते अफ्रीकी टीम को 15 ओवरों में 152 रन का लक्ष्य मिला था. 

 

ये भी पढ़ें

IND A vs SA A: डुप्लेसी के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, 8 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग फिर भी विकेटों को तरसे
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा टी20 क्रिकेट का तगड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इस मामले में बाबर-रिजवान से रह गए पीछे