वर्ल्ड कप 2023 भले ही भारत ने गंवा दिया हो लेकिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वो प्रदर्शन किया जिसे सालों तक याद रखा जाएगा. विराट को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वहीं स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. हार के बाद हर खिलाड़ी या तो छुट्टियों पर निकल गया था या फिर सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर हो गया था. लेकिन इन सबके बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड कप हार, विवाद और बाकी की चीजों को लेकर एजेंडा आज तक 2023 के मंच पर हर सवाल का जवाब दिया है.
मोहम्मद शमी को पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ट्रोल किया था. कईयों को शमी का धांसू प्रदर्शन नहीं पचा था और कहा था कि वो मैच में बॉल टेम्परिंग करते हैं. इसमें हसन रजा का भी नाम शामिल है. शमी ने टूर्नामेंट के दौरान तो कुछ नहीं कहा लेकिन अब उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है.
वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने मीडिया में कहा था कि आईसीसी की तरफ से भारतीय गेंदबाजों को अलग तरह की गेंद दी जाती है और बीसीसीआई फिर इन गेंदों का मैच में इस्तेमाल करने की परमिशन देती है. रजा ने कहा था कि वो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और फिर गेंदबाजी में उनकी गेंदबाज खतरनाक गेंद डालने लगते हैं. जिस तरह से सिराज और शमी स्विंग करवा रहे हैं उससे शक सही है और गेंद का जांच होनी चाहिए.
शमी ने लगाई लताड़
भारतीय पेसर ने अब इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को लताड़ लगाई है और कहा है जब मैंने इस तरह का बयान सुना तो मुझे काफी ज्यादा हंसी आई और मैंने यही सोचा कि इस तरह का घटिया सवाल कोई कैसे कर सकता है. उस दौरान मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया था. बता दें कि रजा को पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम ने भी झाड़ लगाई थी और इंटरनेशनल क्रिकेट में किस तरह बॉल का चुनाव होता है इसको लेकर पूरा प्रोसेस समझाया था.
मैं वीडियो बनाना चाहता था
शमी ने कहा कि किसी खिलाड़ी को गेंद के बारे में कुछ पता नहीं होता. वहीं जब कोई कहता है कि उसमें डिवाइस फिट है तो इसपर तो आप कुछ कह ही नहीं सकते. भारतीय पेसर ने टूर्नामेंट में कुल 24 विकेट लिए थे. पेसर ने कहा कि वो उस दौरान इस मुद्दे पर वीडियो बनाना चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने विवाद से दूर रहना ही अच्छा समझा. शमी ने कहा कि मैं बॉल को तोड़कर लोगों को दिखाना चाहता था कि देखो इसके भीतर कुछ नहीं है.
शमी ने बताया कि अगर गेंद पर इनस्विंग और आउटस्विंग के लिए स्विच भी लगी होती तो ये इतना कंफ्यूज करने वाला होता क्योंकि किसी को पता ही नहीं चलता कि कब कौन सा बटन दबाया जाए. वहीं अगर गेंद पर स्विच लगी होती तो क्या पता कभी गलत बटन दब जाता और कुछ और हो जाता. शमी ने ये सभी बातें पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों को ताना कसते हुए कहा. शमी ने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुका एक क्रिकेटर इस तरह की बकवास कैसे कर सकता है.
ये भी पढ़ें :-