साउथ अफ्रीका दौरे (India vs South Africa) पर तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. इसके बाद दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह का बल्ला जमकर गरजा. रिंकू सिंह ने अपनी पारी के दौरान के ऐसा दनदनाता छक्का लगाया, जिससे मीडिया बॉक्स के शीशे में जाकर गेंद लगी और उसमें दरार भी आ गई. रिंकू ने अब अपने इसी छक्के से कांच तोड़ने के बाद माफ़ी भी मांग ली है. रिंकू सिंह का वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया, जिसमें वह मांफी मांगते नजर आए.
रिंकू सिंह ने क्या कहा ?
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ गबेखा में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के दौरान पारी के 19वें ओवर में एडन मार्करम गेंदबाजी करने आए. मार्करम की पांचवीं गेंद पर सिक्स लगाया. जबकि इसके बाद अंतिम गेंद पर सामने की तरफ फिर से तेज तर्रार छक्का जड़ डाला. जिस दौरान गेंद सामने की तरफ मीडिया बॉक्स के शीशे में लगी और नुकसान हो गया.
रिंकू ने 39 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के से 68 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने बारिश आने तक 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए. लेकिन टीम इंडिया को इस मैच में डीएल नियम के तहत पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद रिंकू ने बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में कहा कि उन्हें तो पता भी नहीं था कि शॉट जाकर मीडिया बॉक्स में लगी और कांच टूट गया. जिससे नुकसान हो गया. मैं माफ़ी मांगता हूं.
इस कारण हारी टीम इंडिया
वहीं मैच में हार का कारण बताते हुए तिलकर वर्मा ने कहा कि पारी में विकेट काफी स्लो था और उसके बाद दूसरी पारी में आउट फील्ड काफी गीली हो चली थी. जिसके चलते हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और मैच हाथ से निकल गया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
IND A vs SA A: डुप्लेसी के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, 8 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग फिर भी विकेटों को तरसे
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा टी20 क्रिकेट का तगड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इस मामले में बाबर-रिजवान से रह गए पीछे