World Cup 2023 Final में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में एक साथ रो रहे थे रोहित और विराट, अश्विन ने अब किया बड़ा खुलासा

World Cup 2023 Final में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में एक साथ रो रहे थे रोहित और विराट, अश्विन ने अब किया बड़ा खुलासा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

वर्ल्ड कप में हार के बाद रो रहे थे रोहित शर्मा और विराट कोहली

आर. अश्विन ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का खोला राज

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल की हार का दर्द अभी फैंस के जेहन में ज़िंदा है. ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट से हार के बाद ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान से अकेले चुप-चाप रोते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए थे. जबकि विराट कोहली भी काफी मायूस नजर आए. इस तरह वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का कैसा माहौल था. इस पर वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले आर. अश्विन ने अब बड़ा खुलासा कर डाला है. 
 

कोहली और रोहित की आंखों में आंसू थे 

 

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एस बद्रीनाथ से बातचीत में कहा कि जाहिर तौरपर हार के बाद हम सभी खिलाड़ियों को काफी दर्द हो रहा था. रोहित और विराट की आखों में आंसू थे. ये सब कुछ देखकर मुझे काफी बुरा लग रहा था. कुछ भी हो लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था. ये टीम काफी अनुभवी थी और सभी जानते थे कि उन्हें क्या करना है.

रोहित काफी बेजोड़ इंसान हैं 

 

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - मैं और विराट कोहली 2031 वर्ल्ड कप तक...

बड़ी खबर : युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर रचा इतिहास, जिम्बाब्वे को लगा सदमा, रेस से हुआ बाहर

गुजरात से भी कम पॉपुलेशन, ICC ने 25 साल पहले दी मान्यता, हर कोशिश हुई नाकाम, अब अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये देश