आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मैच जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अब विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. साल 2023 वर्ल्ड कप समाप्त होते ही सोशल मीडिया में चारों तरफ चर्चा हो रही है कि शायद रोहित शर्मा और विराट कोहली अब आगर वर्ल्ड कप खेलते नजर नहीं आए. इसी कड़ी में वॉर्नर से जब एक फैन ने ट्विटर पर सवाल किया कि कोहली कब तक वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. इस पर वॉर्नर ने बड़ा दावा ठोक डाला.
कोहली को लेकर क्या बोले वॉर्नर ?
वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद डेविड वॉर्नर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वॉर्नर से एक यूजर ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि क्या आप साल 2027 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे, मैं आपको उसमें भी देखना चाहता हूं. इसके जवाब में वॉर्नर ने साल 2031 लिखकर स्माइली का इमोजी लगा दिया. इसके बाद फिर एक अन्य यूजर ने वॉर्नर को टैग करके लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि विराट कोहली भी साल 2031 वर्ल्ड कप तक खेले. इस पर वॉर्नर ने जवाब देते हुए लिखा कि वह ऐसा जरूर कर सकता है और इसके पीछे कोई कारण भी नहीं है. क्योंकि वह काफी फिट है और उसे गेम से बहुत प्यार भी है.
वॉर्नर ने पहले भी दिया था करारा जवाब
वहीं भारत में वर्ल्ड कप 2023 जीतने के एक दो दिनों में सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आई, जिसमें कहा गया था कि वॉर्नर का वर्ल्ड कप करियर शानदार रहा. यानि उनका करियर अब समाप्त हो गया है. इस पर वॉर्नर ने जवाब देते हुए पोस्ट किया था कि किसने कहा कि मैं फिनिश हो गया हूं.
37 साल के हो चुके हैं वॉर्नर
वॉर्नर की बात करें तो वह 37 साल के हो चुके हैं और अगले 2027 वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 40 साल होगी. जिसके चलते उनका साल 2027 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. वॉर्नर अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट मैचों में 8487 रन, 161 वनडे मैचों में 6932 रन और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम अभी तक 2894 रन दर्ज हैं. वॉर्नर इस समय ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख सलामी बल्लेबाजों में से एक है. अब देखना होगा कि वह कितने दिनों तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को कायम रखते हैं.
ये भी पढ़ें :-