बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने ऐसा खुलासा किया है जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. शाकिब अल हसन ने कहा कि उनकी आंखों की रोशनी कम हो गई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला. शाकिब ने बताया कि उनकी एक आंख की रोशनी काफी ज्यादा खराब हो गई थी और उन्हें धुंधला दिखने लगा था. इसके बाद जब उन्होंने डॉक्टर से इसकी जांच कराई तो डॉक्टर ने कहा कि उन्हें स्ट्रेस लेना कम करना होगा. शाकिब की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम ने पाइंट्स टेबल में 7वां पायदान हासिल किया था.
बल्लेबाजी में भी शाकिब कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऑलराउंडर ने कुल 186 रन ठोके थे. इसमें उनहोंने श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की मैच जिताऊ पारी भी खेली थी. गेंदबाजी में शाकिब ने 7 मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे. शाकिब की टीम को लगातार हार मिली थी. अंत में कप्तान को कहना पड़ा था कि ये अब तक का वर्ल्ड कप का सबसे खराब प्रदर्शन था.
आंखों की कम रोशनी के साथ खेला पूरा वर्ल्ड कप
शाकिब की दिक्कत उस वक्त और ज्यादा बढ़ गई जब उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया. श्रीलंका के खिलाफ उनके साथ ऐसा हुआ. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा और दिल्ली से वापस उन्हें ढाका की उड़ान भरनी पड़ी. शाकिब ने इस दौरान एक छोटा सा ब्रेक भी लिया था.
शाकिब ने क्रिकबज से अपनी आंख की रोशनी को लेकर कहा कि मेरी आंख की दिक्कत एक या दो मैचों में नहीं थी बल्कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान मुझे आंख की दिक्कत रही. इसके बाद जब मैं डॉक्टर के पास गया तो मुझे पता चला कि आंख की कॉर्निया या रेटिना में पानी भर गया है. इसके बाद उन्होंने मुझे ड्रॉप्स दिए और साफ कहा कि मुझे स्ट्रेस लेना कम करना होगा.
शाकिब ने आगे बताया कि मुझे नहीं पता था कि किस वजह से मेरे साथ ऐसा हुआ था. लेकिन जब मैंने अमेरिका में इसका चेकअप कराया तब मुझे पता चला कि ऐसा कुछ नहीं है. मैंने डॉक्टर से कहा कि अब वर्ल्ड कप नहीं है तो अब टेंशन भी नहीं है.
बता दें कि शाकिब अल हसन ने अब तक वर्ल्ड कप के बाद अपने देश के लिए क्रिकेट नहीं खेला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी चोट के चलते वो सीरीज से बाहर हैं. शाकिब ने इसी बीच बताया था कि उन्होंने आईपीएल 2024 नीलामी से भी अपना नाम वापस ले लिया था और वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. शाकिब ने बताया कि वो बीपीएल में वापसी करेंगे और चुनाव पर भी फोकस करेंगे.
ये भी पढ़ें: