भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है. टीम इंडिया को 26 दिसंबर से पहला टेस्ट खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप फाइनल हार के बाद टीम इंडिया पहली बार किसी टीम के खिलाफ अपनी पूरी ताकत के साथ खेल रही है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. इसके अलावा टीम के कोच राहुल द्रविड़ पहले ही साफ कर चुके हैं वो पुरानी बातों को पीछे छोड़ चुके हैं और फिलहाल सारा फोकस उनका इस टेस्ट सीरीज पर है.
इस सीरीज में टीम इंडिया के पेस स्टार मोहम्मद शमी नहीं है. मोहम्मद शमी का टखना चोटिल है और फिलहाल वो इससे रिकवरी में लगे हुए हैं. ऐसे में मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को काफी कुछ साबित करना होगा. मुकेश को अब तक साउथ अफ्रीका के दौरे पर टी20 और वनडे में ज्यादा सफलता नहीं मिली है. ऐसे में प्रसिद्ध को पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है.
केएल राहुल को नई जिम्मेदारी
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कर चुके हैं कि केएल राहुल ही पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करेंगे. राहुल बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं. ऐसे में टीम उस विकेटकीपर को भी रखना चाहती है जो मिडिल ऑर्डर में बल्ले से टीम का साथ दे सके.
कहा ये भी जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनाया जा सकता है. जायसवाल जब से टीम के भीतर आए हैं उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है. जबकि दूसरी तरफ शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर खिलाया जा सकता है और विराट कोहली को चौथे नंबर पर. इसके बाद श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का नंबर आएगा. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की तिकड़ी अटैक करेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें :-