AUS के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बाबर आजम का ट्वीट हुआ वायरल, कहा- कोई भी शॉर्टकट...

AUS के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बाबर आजम का ट्वीट हुआ वायरल, कहा- कोई भी शॉर्टकट...
बाबर आजम

Highlights:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर से

पाकिस्तान की टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है

बाबर आजम खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कंगारुओं ने पहले टेस्ट पर कब्जा कर लिया है. दूसरे टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच ये बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा जो एमसीजी पर खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम इस टेस्ट पर कब्जा कर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 15 हार के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी. टीम को पहले टेस्ट में 360 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम पहले ही सीरीज में बैकफुट पर है क्योंकि टीम के पेसर खुर्रम शहजाद सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा दूसरे टेस्ट में टीम के एक्स फैक्टर कहे जाने वाले अबरार अहमद भी बाहर हैं. पाकिस्तान की टीम बिना नसीम शाह के खेल रही है जो फिलहाल चोट से रिकवर कर रहे हैं.

 

पाकिस्तान की टीम के लिए एक और चिंता की बात बाबर आजम की खराब फॉर्म है. वर्ल्ड कप 2023 से ही बाबर आजम का बल्ला खामोश है. पहले टेस्ट में भी बाबर पूरी तरह फेल रहे थे. बाबर आजम की कप्तानी जा चुकी है लेकिन वो बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. पहले टेस्ट में उनके बल्ले से सिर्फ 14 और 21 रन ही निकले. बाबर के लिए ये साल टेस्ट के लिहाज से बेहद खराब साबित हुआ है. बाबर ने 4 मैचों में 162 रन ही बनाए हैं और वो भी 23 की औसत से.

 

 

 

बाबर आजम का ट्वीट वायरल


इस बीच दूसरे टेस्ट पहले बाबर आजम का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. बाबर आजम ने ट्वीट कर कहा कि  एकता, विश्वास और अनुशासन की विचारधारा के अलावा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है. कायदे आजम के स्वर्णिम सिद्धांत हमारे लिए मार्गदर्शन के निरंतर स्रोत हैं.

 

बता दें कि पाकिस्तान ने एमसीजी पर होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम फाइनल कर ली है. विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को बाहर कर दिया गया है. मोहम्मद रिजवान ने उन्हें रिप्लेस किया है. इसके अलावा ऑलराउंडर फहीम अशरफ को भी फाइनल 12 से ड्रॉप कर दिया है. कप्तान शान मसूद ने कहा कि हमें लगता है रिजवान तैयार हैं. इसलिए हम सरफराज को आराम दे रहे हैं. हम बस खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन निकलवाना चाहते हैं.

 

पाकिस्तान की टीम: इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमीर जमाल, साजिद खान.
 

ये भी पढ़ें :- 

भारत-पाकिस्तान नहीं बल्कि इस एशियन टीम ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत रचा था इतिहास, जानें कब हुआ ऐसा

IND vs SA : साउथ अफ़्रीका में पहली टेस्ट सीरीज क्या वर्ल्ड कप हार पर लगाएगी मरहम? रोहित ने दिया ये जवाब

बड़ी खबर: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की T20 और वनडे टीम का ऐलान, RCB की स्‍टार ऑलराउंडर को पहली बार मौका