AUS vs PAK: सईम अयूब के कैप से हिट हुई गेंद, फिर भी पाकिस्तान को नहीं मिली सजा, इस घटना की वजह से बची शान मसूद की टीम
सिडनी टेस्ट में गेंद को रोकते समय पाकिस्तान खिलाड़ी सईम अयूब ने स्लाइड लगाई, मगर इस दौरान उनके कैप से गेंद रुक गई. कैप या फिर हेलमेट से गेंद हिट होने पर पांच रन की पेनल्टी का नियम है.