भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) से लेकर ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला लगातार खामोश रहा. बाबर पिछले काफी समय से पाकिस्तान के लिए भी इम्पैक्टफुल पारी नहीं खेल सके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उनके बल्ले से 6 पारियों में एक फिफ्टी तक नहीं आई. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की तीनो टेस्ट मैच में हार के बाद अब बाबर आजम पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने उनको आराम देने का बड़ा संकेत दे डाला है.
हफीज ने बाबर आजम को लेकर क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-3 से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने कहा कि बाबर को रेस्ट देने के बारे में सबसे पहले तो बाबर आजम से पूछना होगा कि वह रेस्ट चाहते हैं या नहीं. बाबर से किसी तकनीक सुधार के बारे में बात कर सकते हैं. बस एक बड़ी पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ सकता है. रेस्ट देना इतना भी जरुरी नहीं है.
शाहीन को इसलिए दिया था रेस्ट
वहीं हफीज ने बाबर आजम को लेकर आगे कहा कि रेड बॉल के क्रिकेट से गेम में निखार आता है. रेड बॉल का खिलाड़ी सभी फॉर्मेट खेल सकता है. हफीज ने शाहीन को सिडनी टेस्ट नहीं खिलाने वाले सवाल का भी जवाब दिया और बताया कि उनके शरीर में थोड़ा दर्द था. जिसके चलते उन्हें रेस्ट दिया गया है. इसका टी20 क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है. शाहीन कहीं चोट लगने वाले जोन में ना चले जाएं इसलिए उनको रेस्ट दिया गया था.
12 जनवरी से शुरू होगी टी20 सीरीज
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी. पाकिस्तान की तरफ से अब शाहीन पहली बार रेगुलर टी20 कप्तान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि इस सीरीज का अंतिम मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-