मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच ने लगाई अजीबो गरीब इंस्टाग्राम स्टोरी, फैंस के बीच फिर उठी रोहित- पंड्या की डिबेट

मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच ने लगाई अजीबो गरीब इंस्टाग्राम स्टोरी, फैंस के बीच फिर उठी रोहित- पंड्या की डिबेट
रोहित शर्मा

Highlights:

मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर चर्चा में है

टीम के बैटिंग कोच की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है

कायरन पोलार्ड ने अजीब सी स्टोरी डाली है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन मार्च से शुरू होगा. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के लिए हर टीम के खिलाड़ी ने तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम लगातार सुर्खियों में है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को जब से मुंबई इंडियंस की टीम के भीतर लाया गया तब से कुछ न कुछ अलग हो रहा है. टीम ने कैरमन ग्रीन को आरसीबी में ट्रेड कर हार्दिक को मुंबई इंडियंस में शामिल किया था और रोहित को हटाकर उन्हें टीम का कप्तान बनाया था. इस फैसले के बाद रोहित के कई फैंस काफी भड़के थे.

 

पोलार्ड की स्टोरी वायरल


इस बीच अब टीम के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड ने एक अजीबो गरीब इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है. पोलार्ड ने स्टोरी में एक फोटो लगाई जिसमें लिखा है कि एक बार बारिश खत्म होने के बाद हर किसी को छतरी बोझ लगने लगती है. इसी तरह इमानदारी तब खत्म हो जाती है तब फायदा बंद हो जाता है.

 

 

 

बता दें कि इस स्टोरी के बाद अब फैंस इसे रोहित शर्मा से जोड़कर देख रहे हैं जिन्हें हार्दिक के चलते कप्तानी से हटाया गया. कई फैंस ये भी कह चुके हैं कि रोहित को खुद की कप्तानी पर फैसला लेने का हक है क्योंकि वो मुंबई के लिए 5 आईपीएल खिताब जीत चुके हैं.

 

बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या की ट्रेड के लिए गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ रुपए नहीं बल्कि 100 करोड़ रुपए दिए थे. हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस की किस्मत पलट दी. हार्दिक पंड्या जब टीम के कप्तान बने तो पहले ही सीजन में उन्होंने फ्रेंचाइजी को चैंपियन बना दिया. इसके बाद साल 2023 में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची. पंड्या अपनी टीम को लगातार दो फाइनल तक लेकर गए जो किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी बात है. इसके अलावा साल 2022 में वो गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और फाइनल में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला. हार्दिक ने टाइटंस के लिए कुल 21 मैच खेले. इसमें उन्होंने 833 रन बनाए और 11 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL नीलामी में जिसे नहीं मिले दो करोड़, उसी ने 12 चौके से ठोके 79 रन, मैक्सवेल की टीम को 7 विकेट से मिली हार
टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा का बल्ले से बवाल, 157 रनों की नाबाद पारी से दिया करारा जवाब