इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जेम्स विंस (James Vince) ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा था. मगर विंस को नीलामी के दौरान किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया. इस तरह आईपीएल नीलामी में अन्सोल्ड रहने के बाद विंस ने अब ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग (Big Bash League) में बल्ले से कहर बरपा डाला. विंस ने 57 गेंदों में 12 चौके से 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम सिडनी सिक्सर्स ने 157 रनों के चेज को आसानी से हासिल करते हुए ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली टीम को सात विकेट से हार का स्वाद चखाया.
मेलबर्न ने बनाए 156 रन
बीबीएल का 28वां मैच मेलबर्न के मैदान में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी के बीच खेला गया. जिसमें सिडनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में मेलबर्न की टीम 20 ओवरों में चार विकेट पर 156 रन ही बना सकी. मेलबर्न के लिए सबसे अधिक 36 रन की पारी सलामी बल्लेबाज डैन लॉरेंस ने खेली. जबकि अंत में मार्कस स्टोइनिस (34) और हिल्टन कार्टराइट (29) ने भी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. सिडनी के लिए सबसे अधिक दो विकेट टॉड मर्फी ने चटकाए.
विंस के धमाके से जीती सिडनी
वहीं 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने सिडनी के लिए ओपनिंग में जेम्स विंस आए और उन्होंने 57 गेंदों में 12 चौके से 79 रनों की दमदार पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर डाला. विन्स के अलावा डेनियल ह्यूज ने 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 41 रनों की पारी खेल डाली. इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते सिडनी ने 18.1 ओवरों में ही तीन विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाने के साथ सात विकेट से जीत हासिल कर डाली.
ये भी पढ़ें :-