डेविड वॉर्नर (david warner) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट वॉर्नर के करियर का आखिरी टेस्ट था. अपने करियर का आखिरी टेस्ट जीतने के बाद वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman khawaja) की मां को गले लगाया. सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है. ख्वाजा ने जीत के बाद उस पल के बारे में एक इंटरव्यू में बात की. ख्वाजा ने खुलासा किया कि उनकी मां वॉर्नर को शैतान बुलाती है.
दरअसल वॉर्नर और ख्वाजा दोनों बचपन के दोस्त हैं. 6 साल की उम्र से दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. दोनों हर परिस्थिति में एक दूसरे के साथ खड़े रहे. शनिवार को जब वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट खेलकर मैदान से बाहर आए तो उन्होंने ख्वाजा की मां को गले लगाया. ख्वाजा ने कहा-
वॉर्नर मेरी को तब से जानते हैं, जब से वो मुझे जानते हैं. मेरी मां उन्हें प्यार करती हैं. वो उन्हें शैतान बुलाती हैं. मेरी मां को ये बात अच्छी लगी कि वो शैतान थे और उनके बेटे नहीं थे कि वो उनके माता पिता के पास उन्हें वापस भेज सके.