बाबर आजम ने खोया आपा, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज का थ्रो पैर पर लगते ही भड़के, फिर मैदान पर हुई जमकर बहसबाजी, Video

 बाबर आजम ने खोया आपा, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज का थ्रो पैर पर लगते ही भड़के, फिर मैदान पर हुई जमकर बहसबाजी, Video
बाबर आजम की साउथ अफ्रीकी गेंदबाज से बहस

Story Highlights:

बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई.

केपटाउन टेस्‍ट में उन्‍होंने 81 रन की पारी खेली.

शान मसूद के साथ रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग साझेदारी की.

किस्‍तान की टीम इस वक्‍त साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वो मेजबान के साथ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेल रही है. पहला टेस्‍ट दो विकेट से गंवाने के बाद पाकिस्‍तानी टीम इस सीरीज में अपनी हार को टालने के लिए दूसरे टेस्‍ट में संघर्ष कर रही है, जहां मेजबान ने पहली पारी में 615 रन बनाने के बाद पाकिस्‍तान की पहली पारी को 194 रन पर समेट दिया और फॉलोऑन खिलाया. जिसके बाद बाबर आजम और शान मसूद ने संघर्ष किया और मुकाबले में टीम को बनाए रखा. दोनों की शानदार बैटिंग के दम पर तीसरे दिन का खेल समाप्‍त  होने तक पाकिस्‍तान ने एक विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और वो अभी भी साउथ अफ्रीका से 208 रन पीछे हैं.

बीते दिन दूसरी पारी में पाकिस्‍तान को एक झटका बाबर आजम के रूप में लगाा, जो 124 गेंदों पर 81 रन बनाकर आउट हुए. वो मार्को जानेसन का शिकार बन. उन्‍होंने इसी के साथ रेड बॉल क्रिकेट में अपनी खोई हुई फॉर्म  भी हासिल कर ली है. इस सीरीज में उन्‍होंने लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई.  केपटाउन टेस्‍ट के तीसरे दिन बाबर आजम और साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज वियान मुल्‍डर के बीच जमकर बहसबाजी  हो गई.

क्‍या था पूरा मामला?

बात  32वें ओवर की है, मुल्‍डर ने वाइड थ्रो किया, जो बाबर के दाहिने पैर पर लगा. तेज गेंदबाज  की इस हरकत को देख बाबर ने अपना आपा खो दिया, क्योंकि जब उन्होंने मुल्डर को देखा तो स्टंप माइक पर यह कहते हुए सुना गया था कि "तुम क्रीज से बाहर थे". इस बीच विकेटकीपर काइल वेरेन ने रन आउट करने की कोशिश की, क्योंकि बाबर मुल्‍डर से बहसबाजी में क्रीज से बाहर निकल गए थे. मैदानी अंपायर ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की. बाबर ने एडेन मार्करम से भी बात की. मसूद ने बाबर को शांत करने की कोशिश की, बल्लेबाजी करते समय बाबर को शायद ही कभी अपना आपा खोते हुए देखा गया हो. अगली गेंद पर बाबर ने गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला और दूसरे छोर पर पहुंचे मुल्डर के साथ मुस्कुराकर बात की.

बाबर और मसूद के बीच रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप


बाबर 47वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसन का शिकार बन गए. उन्होंने 124 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए. बाबर और मसूद ने 205 रनों की पार्टनरशिप की, जो टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन खेलते हुए किसी जोड़ी की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी है और किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. फॉलोऑन खेलते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का पिछला रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी जोड़ी ग्रेम स्मिथ और नील मैकेंजी के नाम था. उन्होंने 2008 में  लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ 204 रनों की साझेदारी की थी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान का स्कोर 213/1 था. वे अभी भी 208 रन से पीछे हैं. मसूद 102 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

ये भी पढ़े;

9000 से ज्यादा रन और 650 प्लस विकेट वाले भारत के धाकड़ ऑलराउंडर ने छोड़ा वनडे-टी20 क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया में किया था डेब्यू