वॉर्नर को मिली खोई हुई अपनी बेशकीमती चीज, रहस्यमयी तरीके से ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार के हाथ आया बैग

वॉर्नर को मिली खोई हुई अपनी बेशकीमती चीज,  रहस्यमयी तरीके से ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार के हाथ आया बैग
डेविड वॉर्नर को मिली खोई हुई बैगी ग्रीन कैप

Highlights:

डेविड वॉर्नर को मिली खोई हुई बैगी ग्रीन कैप

सिडनी होटल में मिला बैकपैक

अपना फेयरवेल टेस्‍ट खेल रहे ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार डेविड वॉर्नर (David Warner) को चार दिन बाद अपनी खोई हुई बेशकीमती चीज मिल गई है. वॉर्नर इस वक्‍त पाकिस्‍तान के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट में बिजी हैं. ये टेस्‍ट उनके करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच है. करियर के आखिरी मुकाबले से पहले उनका बेशकीमती सामान मेलबर्न से सिडनी जाते वक्‍त गायब हो गया था, जिससे वो काफी इमोशनल हो थे. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनका एक बैकपैक गायब हो गया. जिसमें उनकी सबसे अनमोल बैगी ग्रीन कैप थी. उन्होंंने उसे लौटाने की भीअपील की थी.


वॉर्नर को इस अपील के चार दिन बाद अपना बैकपैक मिल गया है, मगर उनके हाथ में ये बैग काफी रहस्यमयी तरीके से पहुंचा. 2011 में उनके टेस्ट डेब्यू की असली कैप सहित दो कैप वाला बैकपैक सिडनी के टीम होटल में पाया गया. बैग वहां कैसे पहुंचा यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है. वार्नर ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर असली बैगी ग्रीन कैप के साथ अपना एक वीडियो पोस्ट किया और इसे ढूंढने में शामिल लोगों को शुक्रिया अदा किया. 

 

 

वॉर्नर ने की थी अपील

वॉर्नर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा था कि मेलबर्न से सिडनी जाते वक्‍त अपने लगेज में एक छोटा बैकपैक रखा था, जो गायब हो गया. एयरलाइन कंपनी का कहना है कि उन्‍होंने कैमरों की जांच की, मग उन्‍हें कोई भी उनके  बैग को खोलता हुआ नहीं दिखा. उस बैकपैक में उनका बैगी ग्रीन और बेटियों के दिए गिफ्ट थे. उन्‍होंने बैग लेने वाले शख्‍स से सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा था कि अगर उसे सिर्फ बैकपैक ही चाहिए तो उनके पास एक एक्‍स्‍ट्रा बैग है. बस उन्‍हें उनका सामान लौटा दें.

 

वॉर्नर ने किया शुक्रिया

बैक मिलने के बाद वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके कहा कि मुझे ये बताते हुए काफी राहत महसूस हो रही है कि मुझे मेरा बैगी ग्रीन मिल गया है, ये अच्‍छी खबर है. बैगी ग्रीन को खोजने में शामिल सभी लोगों का शुक्रिया. एयरलाइन कंपनी, टीम मैनेजमेंट का भी शुक्रिया. एक क्रिकेटर की जानता है कि उसकी कैप कितनी खास है और मैं जिंदगी भर इसे संभाल कर रखूंगा.  

 

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: भारत ने डेढ़ दिन में जीता इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, केप टाउन में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, 30 साल में दूसरी बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ

IND vs SA: टीम इंडिया 30 साल से कर रही थी कोशिश, सचिन-विराट-धोनी थककर हार गए, फिर रोहित शर्मा आए और कर डाला ये कमाल
AUS vs PAK टेस्ट में नया हंगामा, पाकिस्तानी कप्तानी के विकेट पर सामने आई बड़ी गड़बड़ी, देखिए Video