AUS vs PAK: पर्थ, मेलबर्न के बाद सिडनी में भी ऑस्‍ट्रेलिया का कमाल, पाकिस्‍तान का किया सूपड़ा साफ, आखिरी टेस्‍ट में वॉर्नर ने लगाई फिफ्टी

AUS vs PAK: पर्थ, मेलबर्न के बाद सिडनी में भी ऑस्‍ट्रेलिया का कमाल, पाकिस्‍तान का किया सूपड़ा साफ, आखिरी टेस्‍ट  में वॉर्नर ने लगाई फिफ्टी
ऑस्‍ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता सिडनी टेस्‍ट

सीरीज में पाकिस्‍तान का सूपड़ा साफ

3-0 से सीरीज पर किया कब्‍जा

ऑस्‍ट्रेलिया ने पर्थ, मेलबर्न के बाद सिडनी में भी पाकिस्‍तान को तबाह कर दिया. 8 विकेट से सिडनी टेस्‍ट जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में पाकिस्‍तान का सूपड़ा साफ कर दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के करियर की आखिरी टेस्‍ट पारी के दम पर चार दिन में ही सिडनी टेस्‍ट में जीत हासिल कर ली. पाकिस्‍तान ने मेजबान टीम को 130 रन का टारगेट दिया था, जिसे पैट कमिंस की टीम ने 2 विकेट के  नुकसान पर हासिल कर लिया. वॉर्नर ने अपने आखिरी टेस्‍ट में 57 रन की लाजवाब पारी खेली. 

 

पाकिस्‍तान के युवा खिलाड़ी आमिर जमाल प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. उन्‍होंने सिडनी टेस्‍ट में 82 रन बनाने के साथ ही 69 रन पर 6 विकेट भी लिए. वहीं 19 विकेट लेने वाले कमिंस प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे. मुकाबले की बात करें तो पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पहली पारी में 313 रन बनाए थे. जिसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 299 रन ही बना पाई. पाकिस्‍तान में पहली पारी में मामूली बढ़त हासिल कर ली थी, मगर दूसरी पारी में उसके बल्‍लेबाजों ने काफी निराश किया और पूरी टीम महज 115 रन पर ऑलआउट हो गई और चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलिया को 130 रन का मामूली टारगेट दिया. 

 

वॉर्नर ने बिगाड़ी लय

लक्ष्‍य का बचाव उतरी पाकिस्‍तान ने शुरुआत काफी अच्‍छी की थी और आखिरी पारी के पहले ओवर में ही उस्‍मान ख्‍वाजा को जीरो पर आउट कर दिया. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम खाता तक नहीं खोल पाई थी, मगर इसके बाद वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के बीच शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर ऑस्‍ट्रेलिया की जीत की कहानी लिखी. 119 रन के स्‍कोर पर ऑस्‍ट्रेलिया को वार्नर के रूप में दूसरा झटका लगा. 

 

रिजवान भी फ्लॉप

इसके बाद लाबुशेन और स्‍टीव स्मिथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक लेकर आए. लाबुशेन 62 रन पर नॉटआउट रहे. इससे पहले पाकिस्‍तान ने चौथे दिन की शुरुआत 68/7 से आगे पारी बढ़ाकर की. मोहम्‍मद रिजवान के रूप में पाकिस्‍तान को चौथे दिन का पहला झटका लगा. रिजवान 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तो बाकी के दो बल्‍लेबाज भी जल्‍द ही पवेलियन लौट गए. 

 

ये भी पढ़ें-

Ranji Trophy: अजिंक्‍य रहाणे की मुंबई के खिलाफ खेलने पहुंची एक ही स्‍टेट की दो अलग-अलग टीम, मुकाबले के दौरान फोड़ा पदाधिकारी का सिर

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने अपनी आखिरी पारी से दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को जीत, फिर फूट-फूटकर रोए, पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने भी दी खास विदाई

आखिरी टेस्‍ट के बाद इमोशनल हुए वॉर्नर, मुश्किल समय में साथ देने वाली पत्‍नी के लिए कही दिल की बात, बोले- मैं मरते दम...