ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. पाकिस्तानी के खिलाफ सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट था. अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में उन्होंने कमाल की फिफ्टी लगाई और ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत दिलाई.
वॉर्नर अपने आखिरी टेस्ट के बाद काफी इमोशनल हो गए. वो फूट फूटकर रोने लगे थे. मैच के बाद उन्होंने हर मुश्किल समय में साथ देने के लिए हर एक शख्स का शुक्रिया अदा किया. वॉर्नर ने कहा-
मुझे सुंदर और बेहतरीन परवरिश देने का क्रेडिट मैं अपने माता पिता को देता हूं. मेरा भाई स्टीव, मैं उनके नक्शे कदम पर चला और फिर कैंडिस आईं. हमारा एक खूबसूरत परिवार है और मैं उनके साथ बिताए हर पल को संजोकर रखता हूं. मैं मरते दम पर उनसे प्यार करता रहूंगा.
कैंडिस, आपने जो किया है उसके लिए धन्यवाद. आप मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं. मेरे लिए आप दुनिया हैं और मैं इसकी सराहना करता हूं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ की वजह से जब वॉर्नर पर बैन लगा था और पूरी दुनिया में उनकी आलोचना होने लगी थी, उस वक्त कैंडिस उनसे साथ खड़ी रहीं और उन्हें संभाला.