T20 World Cup 2024 Schedule जारी, कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट, ग्रुप और टीमें

T20 World Cup 2024 Schedule जारी, कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट, ग्रुप और टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Highlights:

वेस्ट इंडीज और अमेरिका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं.

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में पाकिस्तान के साथ है.

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है. यह टूर्नामेंट 1 से 29 जून के बीच वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के मैच 1 से 18 जून के बीच खेले जाएंगे. 19 से 24 जून के बीच सुपर- 8 के मुकाबले होंगे. सेमीफाइनल मैच 26 और 27 जून को खेले जाएंगे. ये मैच गयाना व ट्रिनिडाड में होंगे. फाइनल 29 जून को बारबडोस में खेला जाएगा. पहली बार अमेरिका में आईसीसी इवेंट के मुकाबले खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को अमेरिका व कनाडा के मैच साथ होगी. 20 टीमों के इस टूर्नामेंट में कुल नौ वेन्यू पर 55 मुकाबले खेले जाएंगे. अमेरिका, युगांडा और कनाडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बने हैं.  भारत और पाकिस्तान की टक्कर 9 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में होगी.

 

20 में से 10 टीमें टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच अमेरिका में खेलेंगी. कैरेबियाई द्वीपसमूह में कुल नॉकआउट मैचों समेत कुल 41 मैच खेले जाएंगे जबकि अमेरिका में 16 मुकाबले हैं. पहले जमैका में भी इस टूर्नामेंट के मैच होने थे लेकिन उसने हाथ पीछे खींच लिए. आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. तब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था. भारत ने अभी तक एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. उसने 2007 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का शेड्यूल

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच अमेरिका में ही खेले जाएंगे. उसका पहला मैच आयरलैंड से 5 जून को न्यूयॉर्क में होगा. दूसरा मैच पाकिस्तान से 9 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा. तीसरा मैच अमेरिका से 12 जून को न्यूयॉर्क और चौथा व आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से 15 जून को फ्लोरिडा में होना है.  भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है. इन दोनों के साथ अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड भी है. 

 

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप वाइज टीमें


ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका.
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान.
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यूगिनी.
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीकी, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेदरलैंड्स, नेपाल.

 

 

क्या है टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट

 

इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. हरेक ग्रुप से सबसे ऊपर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 में जाएंगी. जो चार-चार के दो ग्रुप में बंट जाएगी. फिर हरेक ग्रुप से टॉप दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी.

 

 

टी20 वर्ल्ड कप किन वेन्यू पर खेला जाएगा?

 

अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के मैच न्यूयॉर्क, डेलास और फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. वेस्ट इंडीज में टी20 वर्ल्ड कप के मैच बारबडोस, ट्रिनिडाड, गयाना, एंटीगा, सेंट लूसिया और सेंट विंशेट में खेले जाएंगे. 

 

T20 World Cup 2024 में खेलने वाली टीमें


ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नेदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, अमेरिका, वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नामीबिया, युगांडा, कनाडा, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यूगिनी, आयरलैंड और स्कॉटलैंड.

 

T20 World Cup 2024 Full Schedule


1 जून- अमेरिका vs कनाडा (डलास)
2 जून- नामीबिया vs ओमान (बारबडोस)
2 जून- वेस्ट इंडीज vs पापुआ न्यूगिनी (गयाना)
3 जून- श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका (न्यूयॉर्क)
3 जून- अफगानिस्तान vs युगांडा (गयाना)
4 जून- नेदरलैंड्स vs नेपाल (डलास)
4 जून- इंग्लैंड vs स्कॉटलैंड (बारबडोस)
5 जून- भारत vs आयरलैंड (न्यूयॉर्क)
5 जून- ऑस्ट्रेलिया vs ओमान (बारबडोस)
5 जून- पापुआ न्यूगिनी vs युगांडा (गयाना)
6 जून- अमेरिका vs पाकिस्तान (डलास)
6 जून- नामीबिया vs स्कॉटलैंड (बारबडोस)
7 जून- न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान (गयाना)
7 जून- श्रीलंका vs बांग्लादेश (डलास)
7 जून- कनाडा vs आयरलैंड (न्यूयॉर्क)
8 जून- नेदरलैंड्स vs साउथ अफ्रीका (न्यूयॉर्क)
8 जून- ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (बारबडोस)
8 जून- वेस्ट इंडीज vs युगांडा
9 जून- भारत vs पाकिस्तान (न्यूयॉर्क)
9 जून- ओमान vs स्कॉटलैंड (एंटीगा एंड बरबुडा)
10 जून- साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश (न्यूयॉर्क)
11 जून- पाकिस्तान vs कनाडा (न्यूयॉर्क)
11 जून- श्रीलंका vs नेपाल (फ्लोरिडा)
12 जून- अमेरिका vs भारत (न्यूयॉर्क)
12 जून- वेस्ट इंडीज vs न्यूजीलैंड (ट्रिनिडाड एंड टोबैगो)
13 जून- इंग्लैंड vs ओमान (एंटीगा एंड बरबुडा)
13 जून- बांग्लादेश vs नेदरलैंड्स (सेंट विंशेट)
14 जून- अमेरिका vs आयरलैंड (फ्लोरिडा)
14 जून- साउथ अफ्रीका vs नेपाल (सेंट विंशेट)
14 जून- न्यूजीलैंड vs युगांडा (ट्रिनिडाड एंड टोबैगो)
15 जून- भारत vs कनाडा (फ्लोरिडा)
15 जून- नामीबिया vs इंग्लैंड (एंटीगा एंड बरबुडा)
15 जून- ऑस्ट्रेलिया vs स्कॉटलैंड (सेंट लूसिया)
16 जून-पाकिस्तान vs आयरलैंड (फ्लोरिडा)
16 जून- बांग्लादेश vs नेपाल (सेंट विंशेट)
16 जून- श्रीलंका  vs नेदरलैंड्स (सेंट लूसिया)
17 जून- न्यूजीलैंड vs पापुआ न्यूगिनी (ट्रिनडाड एंड टोबैगो)
17 जून- वेस्ट इंडीज vs अफगानिस्तान (सेंट लूसिया)
 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का शेड्यूल


19 जून- A2 vs D1
19 जून- B1 vs C2
20 जून- C1 vs A1
20 जून- B2 vs D2
21 जून- B1 vs D1
21 जून- A2 vs C2
22 जून- A1 vs D2
22 जून-C1 vs B2
23 जून- A2 vs B1
23 जून- C2 vs D1
24 जून- B2 vs A1
24 जून- C1 vs D2

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका को डेढ़ दिन में हराने पर भी हो गया नुकसान, छिन गई बादशाहत, जानिए कैसे

IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सालभर बाद बनाया T20I खेलने का मन, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद