IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सालभर बाद बनाया T20I खेलने का मन, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद

IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सालभर बाद बनाया T20I खेलने का मन, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद
रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी समय से टी20 फॉर्मेट नहीं खेले हैं.

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में हुए 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट के लिए उपलब्ध होने की जानकारी दी है.

भारतीय क्रिकेट के दो सबसे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर से टी20 इंटरनेशनल में खेलने को तैयार हैं. इन दोनों ने भारत और अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए उपलब्धता जताई है. रोहित और विराट एक साल से ज्यादा समय से भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेले हैं. दोनों आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में हुए 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे. तब भारत सेमीफाइनल से बाहर हो गया था. इसके बाद से टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स युवाओं पर भरोसा जता रहे थे. हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कमान दे दी गई थी. लेकिन अब वह और सूर्यकुमार यादव दोनों चोटिल हो गए. ऐसे में कोहली और रोहित की वापसी की संभावनाएं बन रही हैं.  अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 5 जनवरी को होना है. इस सीरीज में तीन मुकाबले खेले जाएंगे और पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा.

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हाल ही में साउथ अफ्रीका गए थे. केप टाउन टेस्ट के दौरान उन्होंने रोहित और कोहली के साथ ही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से भी बात की है. अगरकर के साथ सेलेक्शन कमिटी के दो सदस्य शिव सुंदर दास और सलिल अंकोला भी मौजूद थे. हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. वे आईपीएल 2024 तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे. वहीं सूर्या को हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर चोट लगी. वह भी आईपीएल के आसपास ही उपलब्ध हो सकेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी20 सीरीज

 

लेकिन अब हार्दिक और सूर्या के न होने से रोहित-कोहली की वापसी की संभावनाओं को मजबूती मिली है. अगर इन दोनों सीनियर्स को चुना जाता है तो उसका मतलब होगा कि ये वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेल सकते हैं. ऐसे में अगरकर और उनके साथियों को कड़ा और बड़ा फैसला करना होगा.
 

ये भी पढ़ें

AUS vs PAK: सईम अयूब के कैप से हिट हुई गेंद, फिर भी पाकिस्‍तान को नहीं मिली सजा, इस घटना की वजह से बची शान मसूद की टीम
IND vs SA: डेढ़ दिन में जीतने के बाद कोहली ने दिया साउथ अफ्रीकी स्‍टार को गिफ्ट, स्पिनर का आया करोड़ों दिल जीतने वाला रिएक्‍शन
एक ही तारीख में दो व्हाइटवॉश, एक आंख वाला बल्लेबाज और पहला वनडे मैच, इन वजहों से खास 5 जनवरी का इतिहास