ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच सिडनी में सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी सईम अयूब (Saim Ayub) की फील्डिंग की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल उनकी कैप के कारण बाउंड्री के पास गेंद रुक गई, मगर इसके बावजूद शान मसूद (shan masood) की पाकिस्तानी टीम पर पेनल्टी नहीं लगाई गई.
बात ऑस्ट्रेलिया की पारी के 65वें ओवर की दूसरी गेंद की है. साजिद खान की गेंद को स्टीव स्मिथ ने कवर्स की तरफ हिट किया. सईम अयूब ने गेंद को रोकने के लिए स्लाइड लगाई. इस दौरान गेंद उनकी कैप से हिट हो गई. इसके बावजूद पाकिस्तान पर पांच रन की पेनल्टी नहीं लगी.
5 रन की पेनल्टी का नियम
दरअसल नियम के अनुसार अगर गेंद आउटफील्ड में कैप या हेलमेट से हिट होती है तो टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगती है, मगर अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे अयूब के मामले में ऐसा नहीं था. पाकिस्तान पर 5 रन की पेनल्टी नहीं लगाई. जिस पर सवाल भी खड़े हुए. cricket.com.au ने इसकी वजह भी स्पष्ट की.
कैसे बची टीम
पाकिस्तान पर 5 रन की पेनल्टी इसलिए नहीं लगी, क्योंकि अयूब ने जानबूझकर मैदान पर कैप नहीं छोड़ी थी, ये महज एक घटना थी. दरअसल स्लाइड लगाते वक्त मिट्टी उखड़ने से उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर गए. इस वजह से उनकी कैप नीचे गिर गई. गेंद का कैप से टकराना एक्सीडेंटल था. उन्होंने कैप को जानबूझकर मैदान पर नहीं छोड़ा था, जैसा हेलमेट में होता है.
बाल-बाल बचे अयूब
पाकिस्तान पर पांच रन की पेनल्टी उस स्थिति में लगाई जाती, अगर अयूब स्लाइड लगाने से पहले कैप को आउटफील्ड में रख देते और गेंद उससे हिट हो जाती तो पाकिस्तान को पांच रन की सजा मिलती. गेंद को रोकने की कोशिश में अयूब भी बड़ी चोट से बाल-बाल बच गए. स्लाइड के वक्त उनका बायां घुटना आउटफील्ड से मिट्टी उखड़ने से फंस गया. फिर भी वो उठे और गेंद फेंकी.