अपना फेयरवेल टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर (David Warner) को चार दिन बाद अपनी खोई हुई बेशकीमती चीज मिल गई है. वॉर्नर इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट में बिजी हैं. ये टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच है. करियर के आखिरी मुकाबले से पहले उनका बेशकीमती सामान मेलबर्न से सिडनी जाते वक्त गायब हो गया था, जिससे वो काफी इमोशनल हो थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनका एक बैकपैक गायब हो गया. जिसमें उनकी सबसे अनमोल बैगी ग्रीन कैप थी. उन्होंंने उसे लौटाने की भीअपील की थी.
वॉर्नर को इस अपील के चार दिन बाद अपना बैकपैक मिल गया है, मगर उनके हाथ में ये बैग काफी रहस्यमयी तरीके से पहुंचा. 2011 में उनके टेस्ट डेब्यू की असली कैप सहित दो कैप वाला बैकपैक सिडनी के टीम होटल में पाया गया. बैग वहां कैसे पहुंचा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. वार्नर ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर असली बैगी ग्रीन कैप के साथ अपना एक वीडियो पोस्ट किया और इसे ढूंढने में शामिल लोगों को शुक्रिया अदा किया.
वॉर्नर ने की थी अपील
वॉर्नर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा था कि मेलबर्न से सिडनी जाते वक्त अपने लगेज में एक छोटा बैकपैक रखा था, जो गायब हो गया. एयरलाइन कंपनी का कहना है कि उन्होंने कैमरों की जांच की, मग उन्हें कोई भी उनके बैग को खोलता हुआ नहीं दिखा. उस बैकपैक में उनका बैगी ग्रीन और बेटियों के दिए गिफ्ट थे. उन्होंने बैग लेने वाले शख्स से सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा था कि अगर उसे सिर्फ बैकपैक ही चाहिए तो उनके पास एक एक्स्ट्रा बैग है. बस उन्हें उनका सामान लौटा दें.