AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने अपनी आखिरी पारी से दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को जीत, फिर फूट-फूटकर रोए, पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने भी दी खास विदाई

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने अपनी आखिरी पारी से दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को जीत, फिर फूट-फूटकर रोए, पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने भी दी खास विदाई
डेविड वॉर्नर ने टेस्‍ट क्रिकेट से लिया संन्‍यास

Highlights:

डेविड वॉर्नर ने अपने करियर की आखिरी पारी में फिफ्टी लगाई

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्‍ट क्रिकेट करियर का अलविदा कह दिया है. पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्‍ट सीरीज थी. सिडनी के मैदान पर उन्‍होंने अपने टेस्‍ट करियर की आखिरी पारी खेली और उन्‍होंने अपनी आखिरी पारी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया को शानदार जीत दिला दी. पाकिस्‍तान ने सिडनी टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को 130 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्‍ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. वॉर्नर ने शानदार 57 रन की पारी खेलकर ऑस्‍ट्रेलिया की जीत तय कर दी थी. 

 

वॉर्नर साजिद खान की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए. आउट होने के बाद पूरा स्‍टेडियम उनके सम्‍मान में खड़ा हो गया. पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने भी उन्‍हें खास विदाई दी. पवेलियन जाते समय पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने उनसे हाथ मिलाया और उनकी पीठ थपथपाई. उन्‍होंने अपने हेलमेट को किस किया और हाथ खोलकर दर्शकों को धन्‍यवाद किया. 

 

 

ऑस्‍ट्रेलिया की 8 विकेट से जीत के बाद वॉर्नर इंटरव्‍यू के लिए आए, मगर बात करते हुए उनका गला भर आया. वो खुद के इमोशन पर कंट्रोल नहीं रख पाए और फूट फूटकर रोने लगे.

 

 

वॉर्नर का करियर

वॉर्नर ने कुछ दिन पहले टेस्‍ट के साथ ही वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. अब वो ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सिर्फ टी20 क्रिकेट के लिए उपलब्‍ध रहेंगे और अब उनका पूरा फोकस टी20 क्रिकेट पर होगा. वॉर्नर के टेस्‍ट करियर की बात करें तो 112 टेस्‍ट में  उन्‍होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक सहित कुल 8766 रन बनाए. नॉटआउट 335 रन की पारी उनके टेस्‍ट करियर की सबसे बड़ी पारी रही. वहीं 161 वनडे मैचों में उन्‍होंने 6932 रन बनाए. जिसमें 22 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है. 

 

ये भी पढ़ें-

Ranji Trophy: अजिंक्‍य रहाणे की मुंबई के खिलाफ खेलने पहुंची एक ही स्‍टेट की दो अलग-अलग टीम, मुकाबले के दौरान फोड़ा पदाधिकारी का सिर

T20 World Cup 2024 Schedule जारी, कब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट, ग्रुप और टीमें

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका को डेढ़ दिन में हराने पर भी हो गया नुकसान, छिन गई बादशाहत, जानिए कैसे