PAK vs AUS: मोहम्मद रिजवान की अजीब हरकत, मैक्ग्रा के परिवार के सदस्य से नहीं मिलाया हाथ, VIDEO

PAK vs AUS: मोहम्मद रिजवान की अजीब हरकत, मैक्ग्रा के परिवार के सदस्य से नहीं मिलाया हाथ, VIDEO
मोहम्मद रिजवान

Story Highlights:

पाकिस्तान को सीरीज व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया

रिजवान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट में भी हरा दिया और 3-0 से सीरीज व्हाइटवॉश कर दी. तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हार मिली. ये टेस्ट एक पिंक डे टेस्ट था जिसका आयोजन मैक्ग्रा फाउंडेशन ब्रेस कैंसर की जागरूकता के लिए करता है. इस फाउंडेशन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड्री गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने की थी. मैक्ग्रा ने तब ये कदम उठाया जब उनकी पत्नी साल 2008 में बेस्ट कैंसर से लड़ते हुए ये दुनिया छोड़ गई थीं.

रिजवान ने नहीं मिलाया हाथ


हालांकि इन सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का है. हर पाकिस्तानी खिलाड़ी मैक्ग्रा के परिवार के सदस्यों से हाथ मिला रहा था लेकिन जब रिजवान की बारी आई तो उन्होंने हाथ मिलाने से मना कर दिया और दोनों हाथ जोड़ लिए. सामने मैक्ग्रा के परिवार की महिला सदस्य थीं. ऐसे में इस वीडियो को कई लोग सही तरीके से कुछ गलत तरीके से भी ले रहे हैं. कई ये कह रहे हैं कि रिजवान ने हाथ जोड़कर उन्हें इज्जत दी जबकि कईयों का कहना है कि रिजवान को खुद को अलग दिखाने की जरूरत नहीं है.

रिजवान को पहले टेस्ट में पर्थ के मैदान पर टीम में नहीं रखा गया था. सिडनी टेस्ट में वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. रिजवान ने 103 गेंदों पर 88 रन बनाए थे. रिजवान को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में देखा जाएगा जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से होगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

 

ये भी पढ़ें:

Ranji Trophy: दिल्‍ली को तबाह करने वाला गेंदबाज, चैंपियन बनने के बाद जिसे अपना 'घर' छोड़ना पड़ा, बंगाल की खाड़ी के पास मिला सहारा

एमएस धोनी का पार्टी में हुक्का पीते हुए VIDEO वायरल, फैंस बोले- 'ये तुम गलत उदाहरण दे रहे हो'

चेतेश्‍वर पुजारा ने ठोका दोहरा शतक, इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले गरजा बल्‍ला