भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बल्ले ने आग उगली. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पुजारा का बल्ला गरजा. उन्होंने दोहरा शतक ठोक दिया है. रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उन्होंने झारखंड के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली. सौराष्ट्र के स्टार पुजारा के बल्ले से तीसरे दिन भी रन निकले और उन्होंने अपने शतक को दोहरे शतक में बदल दिया. उनकी लाजवाब पारी के दम पर सौराष्ट्र का स्कोर 500 के पार पहुंच गया है.
पुजारा काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए पिछला मैच जून में खेला था. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी उन्हें नजरअंदाज किया गया. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल पाया था, जिसके बाद से ही उनके भविष्य को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे. इन सबके बीच पुजारा ने रणजी ट्रॉफी शुरू होते ही अपनी फॉर्म भी दिखा दी. उनकी ये कमाल की पारी भी उस वक्त आई, जब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है.
17वां फर्स्ट क्लास दोहरा शतक
पुजारा ने दोहरे शतक से अपना मजबूत दावा भी ठोक दिया है. उन्होंने 317 गेंदों में अपने 200 रन पूरे किए. ये उनका 17वां फर्स्ट क्लास दोहरा शतक है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में ऐसी ही धमाकेदार शुरुआत के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहाया था. जिस वक्त भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बिजी थी, उस दौरान पुजारा नेट्स में अपने बल्ले की धार तेज कर रहे थे और जिसका परिणाम पहले ही मैच में देखने को मिला.