साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे वाले दिन शुरू होना है. इसके साथ मैदान में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल (World Cup Final 2023) में हार के बाद मैदान में वापसी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दे डाला. रोहित शर्मा से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत से वर्ल्ड कप की हार का गम कम हो सकता है. इस पर रोहित ने बहुत ही बेहतरीन जवाब दे डाला.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हम बीते कई सालों से साउथ अफ्रीका आ रहे हैं. अगर हम सीरीज जीतते हैं तो ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. मैं नहीं जानता कि साउथ अफ्रीका में जीत वर्ल्ड कप के घाव को भर सकेगी या नहीं, क्योंकि वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप होता है. इन दोनों की तुलना करना कठिन है. लेकिन ये एक बड़ी सीरीज है. अगर हम इसे हासिल करते हैं तो सच में ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. हमने कड़ी मेहनत की है कुछ न कुछ आना चाहिए. लोग इसके लिए बेताब हैं. मुझे उम्मीद है कि हम सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हमें निडर होकर क्रिकेट खेलना होगा.
ये भी पढ़ें :-