आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni And Rishabh Pant Christmas 2023) ने अपने परिवार और ऋषभ पंत के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. क्रिसमस के ख़ास मौके पर धोनी के घर में ऋषभ पंत सहित उनका पूरा परिवार 'सैंटा क्लॉस' के लुक में नजर आया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
धोनी और ऋषभ पंत की एक साथ वाली तस्वीर धोनी की बेटी जीवा सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट से सामने आई. तस्वीर में ऋषभ पंत, धोनी और उनका पूरा परिवार सैंटा क्लॉस वाली कैप पहने नजर आ रहा है. जिसके चलते ये पता चला कि पंत क्रिसमस के मौके पर धोनी से मिलने पहुंचे.
IPL 2024 में नजर आएंगे पंत और धोनी
वहीं धोनी की बात करें तो साल 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल ही खेलते आ रहे हैं. साल 2023 आईपीएल सीजन में धोनी ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था. जिसके बाद 42 साल के हो चुके धोनी का अब फिर से आईपीएल 202420 सीजन आखिरी माना जा रहा है. हालांकि इसके बस कयास लगाए जा रहे हैं और धोनी आगे भी आईपीएल खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-