टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने 24 अगस्त को चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद उनके लिए एक स्पेशल मैसेज पोस्ट किया. इस पोस्ट में शास्त्री ने ये भी बताया कि कैसे पुजारा ने अपने टेस्ट करियर के दौरान होम सीरीज और विदेश सीरीज में टीम इंडिया के लिए अपना अहम योगदान दिया था. पुजारा जब खेलते थे तब शास्त्री टीम इंडिया के कोच थे. इस दौरान पुजारा को शास्त्री कई टिप्स भी दिया करते थे.
जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि दुनिया के इन 4 टॉप गेंदबाजों को सबसे खतरनाक मानते हैं चेतेश्वर पुजारा, रिटायरमेंट के बाद हुआ खुलासा
रवि शास्त्री का पोस्ट वायरल
शास्त्री ने रविवार दोपहर ट्वीट किया, “एक सच्चा योद्धा. मेरे कोचिंग कार्यकाल में भारत को लगातार पांच साल तक नंबर वन बनाने और ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज जीतने में उनकी भूमिका अहम थी. वहां उनका प्रदर्शन लाजवाब था.”
शास्त्री के कोच बनने के बाद पहले टेस्ट में, अगस्त 2017 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ, पुजारा ने भारत की पहली पारी में शानदार 153 रन बनाए थे.
जैसे-जैसे नया घरेलू सीजन नजदीक आ रहा था, कई लोगों को उम्मीद थी कि पुजारा सौराष्ट्र के लिए वापसी करेंगे. लेकिन, उन्होंने इस समय अपने करियर को अलविदा कहने का फैसला किया.सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने पीटीआई से कहा, “हम चाहते थे कि वह आगामी सीजन खेले, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. सौराष्ट्र और भारतीय क्रिकेट के लिए वह एक दिग्गज खिलाड़ी थे.