चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. पुजारा ने 24 अगस्त को रिटायरमेंट का ऐलान किया. 37 साल के खिलाड़ी ने ऐसे में दुनिया के 4 ऐसे गेंदबाजों का नाम लिया है जिन्हें खेलने में पुजारा को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई. पुजारा ने साउथ अफ्रीका के दो दिग्गज गेंदबाज, इंग्लैंड के एक पेसर और ऑस्ट्रेलिया के एक पेसर का नाम बताया है.
स्टेन के खिलाफ चैंपियन बैटर की औसत 30 थी जबकि मोर्कल के खिलाफ ये 19 थी. दोनों गेंदबाजों ने मिलकर पुजारा को कुल 6 बार आउट किया था. एंडरसन के खिलाफ पुजारा की औसत 21.80 की थी और इंग्लैंड के पेसर ने उन्हें 12 बार आउट किया है. इंग्लैंड में पुजारा की औसत 39.51 की रही जो आगे जाकर 29 पर पहुंच गई. वहीं कमिंस के खिलाफ ये औसत 22.50 की थी. जबकि कमिंस ने उन्हें 8 बार आउट किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा के टेस्ट आंकड़े शानदार रहे हैं. पुजारा की औसत ऑस्ट्रेलिया में 47.28 की है. साल 2018/19 में पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था. पुजारा ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर की सबसे पसंदीदा पारी को भी चुना. पुजारा ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 145 रन की पारी खेली थी. इस तरह भारत ने मैच पर 117 रन से जीत हासिल कर ली थी. सौराष्ट्र के बैटर ने अपने टेस्ट करियर का अंत 43.60 की औसत के साथ 7195 रन के साथ किया. इस दौरान उन्होंने 103 मैचों में कुल 19 शतक ठोके.
'ड्रीम 11 से नाता खत्म', नए स्पॉन्सर की तलाश कर रहा BCCI, सचिव देवजीत सैकिया ने किया कंफर्म