भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया (Team India) की वर्ल्ड कप हार के बाद कहा है कि फैंस बेहद ज्यादा इमोशनल हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में 6 विकेट से मात देकर छठी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. गोल्फ टूर्नामेंट में बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि, फैंस को एक खेल को खेल की तरह ही देखना चाहिए. बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा था लेकिन एक मैच ने टीम के हाथों से खिताब छीन लिया.
फैंस काफी इमोशनल हैं
कपिल देव ने कहा कि, किसी भी टीम से इतनी उम्मीदें मत रखो कि अंत में आपका दिल टूट जाए. हमें बैलेंस करने की जरूरत है. दूसरी टीमें भी भारत में वर्ल्ड कप जीतने ही आई थी. हमें इतना ज्यादा माहौल नहीं बनाना चाहिए था. हमें खेल को खेल की तरह देखना होगा. क्योंकि अंत में जो टीम अच्छा खेलेगी, वही जीतेगी और हमें इसकी इज्जत करनी होगी. हम काफी ज्यादा इमोशनल हैं.
हर मैच जीतना जरूरी है
वर्ल्ड कप हार के बाद टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी फिलहाल ब्रेक पर हैं. वहीं सिर्फ गिने चुने ही खिलाड़ी हैं जो टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं. इसमें इशान किशन और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है. भारत ने सीरीज के पहले दोनों मैच जीत लिए हैं और 2-0 से लीड कर रही है.
ये भी पढ़ें :-