IND vs AUS: टीम इंडिया टी20 में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब, टूट जाएगा पाकिस्तान का गुरूर!

IND vs AUS: टीम इंडिया टी20 में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब, टूट जाएगा पाकिस्तान का गुरूर!
भारतीय टीम टी20 क्रिकेट की सबसे कामयाबी टीमों में शामिल है.

Highlights:

टी20 इंटरनेशनल में भारत 211 मैचों में 135 जीत चुका है.

टी20 में पाकिस्तान के नाम 226 मैच में 135 जीत है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होने वाले मैच में भारतीय टीम के पास टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत का कमाल करने का मौका रहेगा. इसके जरिए वह पाकिस्तान को पछाड़ देगा. अभी पाकिस्तान के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है. उसने 226 मैच में 135 मुकाबले जीते हैं. भारत के नाम 211 मैचों में 135 जीत है. एक और कामयाबी के साथ वह सबसे ऊपर पहुंच जाएगा. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के पहले दो मुकाबले जीते थे. तीसरा भी उसके पक्ष में गया तो वह सीरीज भी अपने नाम लिख लेगी. इस तरह भारत को दोहरी खुशी मिलेगी.

 

टी20 खेलने वाली टीमों में केवल तीन ही ऐसी हैं जिन्होंने 100 से ऊपर जीत हासिल की है. भारत और पाकिस्तान के अलावा तीसरा देश न्यूजीलैंड है. उसके हिस्से में 200 मैच में 102 जीत है. बाकी देशों में ऑस्ट्रेलिया 179 मैच में 94, इंग्लैंड 117 मैच में 92, साउथ अफ्रीका 171 में 95, श्रीलंका ने 180 में 79, वेस्ट इंडीज ने 184 में से 76 और अफगानिस्तान ने 118 में से 74 मैच जीते हैं. आईसीसी के फुल मेंबर देशों में भारत का जीत प्रतिशत बाकी सबसे ज्यादा है. टीम इंडिया ने अपने 66 फीसदी मुकाबले जीते हैं.

 

घर में 2019 के बाद से टी20 सीरीज नहीं हारा भारत

 

भारतीय टीम अपने घर में लगातार 12 टी20 सीरीज जीत चुका है. उसे आखिरी बार अपनी धरती पर फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली है. इसके बाद से उसने घर में कोई टी20 सीरीज नहीं गंवाई और सभी को पीटा है. अब उसके पास लगातार 13वीं सीरीज अपने नाम करने का मौका है.

 

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को विशाखापटनम में दो विकेट और तिरुवनंतपुरम में 44 रन से मात दी थी. गुवाहाटी में अब टक्कर है. यहां पर दोनों टीमों के बीच 2017 में टी20 मैच हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा था.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2016 में सबसे ज्यादा 8.5 करोड़ में बिके भारतीय खिलाड़ी ने तीन गेंदों में खत्म कर दिया मैच, हरभजन सिंह देखते रह गए
हार्दिक पंड्या के बाद मुंबई का एक और पूर्व खिलाड़ी बनना चाहता है टीम का हिस्सा, IPL में ले चुका है 71 विकेट
हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में आने के बीच जसप्रीत बुमराह ने लगाई रहस्यमयी स्टोरी, जानिए क्या कहा