साल 2023 टीम इंडिया के लिए काफी कड़वी यादों से भरा हुआ रहा. इस साल टीम इंडीया को एक नहीं बल्कि दो बड़े फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने ही बुरी हार झेलनी पड़ी. भारत को पहले जून माह में ऑस्ट्रेलिया के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में हार मिली. इसके बाद भारत को उसके घर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारत की वर्ल्ड कप हार को पीछे छोड़कर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जहां साउथ अफ्रीका के मैदान से वापसी कर ली है. वहीं शमी अभी भी पूरी तरह उबर नहीं सके और चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे को मिस करने के बाद अब उन्होंने वर्ल्ड कप हार पर फिर से बड़ी बात कह डाली है.
मोहम्मद शमी ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में कहर बरपाती गेंदबाजी करने वाले शमी ने यूपी के मुरादाबाद में न्यूज एजेंसी एएनआई सहित मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्ल्ड कप हार का अफ़सोस हमारे साथ-साथ सभी देशवासियों को है. हम मूमेंटम को बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे थे कि अभी तक जो किया है. उसे काबिज रखना है. लेकिन ऐसी हार काफी चुभती है और इसे एक्सप्लेन नहीं किया जा सकता है. दिन के अंत में यही लगता है कि कहां पर गलती हुई, हमने कहां पर कमी छोड़ी और कहां मेहनत में कमी रह गई. जिसका हम लोगों को इतना बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें :-