भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 ने तोड़े सभी डिजिटल और ब्रॉडकास्ट रिकॉर्ड, IND vs PAK नहीं फैंस को भाया ये मैच, मैक्सवेल- विराट ने मचाई धूम

भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 ने तोड़े सभी डिजिटल और ब्रॉडकास्ट रिकॉर्ड, IND vs PAK नहीं फैंस को भाया ये मैच, मैक्सवेल- विराट ने मचाई धूम
विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला आईसीसी इवेंट बन गया है

वर्ल्ड कप ने आईसीसी के पुराने सभी इवेंट्स के ब्रॉडकास्ट और डिजिटल रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ फाइनल मुकाबला को ही कुल 87.6 अरब लाइव मिनट्स मिले.

भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा आईसीसी इवेंट बन चुका है. इस वर्ल्ड कप ने ब्रॉडकास्ट और डिजिटल राइट्स के रिकॉर्ड को हिलाकर रख दिया. आईसीसी ने अब जाकर इसका खुलासा किया है. इस टूर्नामेंट ने ब्रॉडकास्ट पर देखे गए 1 ट्रिलियन प्रति मिनट का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं 2011 वर्ल्ड कप की तुलना में इस टूर्नामेंट में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. जबकि पिछले वर्ल्ड कप यानी की 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले इसमें 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली.

 

भारत- पाक नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा लोगों ने देखा मैच


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में कुल 87.6 बिलियन लाइव मिनट हासिल हुए. जबकि 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की तुलना में इसमें 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली. डिज्नी हॉटस्टार ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस प्लेटफॉर्म पर 422 बिलियन प्रति मिनट मैच देखे गए. 2011 वर्ल्ड कप की तुलना में इसमें 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली और पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में 9 प्रतिशत.

 

 

 

महिलाओं को पसंद आया क्रिकेट


भारत में हुआ वर्ल्ड कप इस बार काफी ज्यादा महिलाओं ने भी देखा. महिला व्यूअरशिप में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. 2011 वर्ल्ड कप के दौरान ये 32 प्रतिशत थी. वहीं भारत के बाहर यूके और ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने सबसे ज्यादा मैच देखा. यूके में 800 घंटे का लाइव कवरेज हुआ और 5.86 बिलियन लाइव प्रति मिनट. वहीं ऑस्ट्रेलिया में 602 घंटे का लाइव कवरेज हुआ और 3.79 बिलियन व्यू प्रति मिनट. 2011 के मुकाबले इसमें 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई.

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी को अब तक 50 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं विराट कोहली ज्यादा पीछे नहीं हैं. विराट कोहली ने जब सचिन तेंदुलकर के वनडे रिकॉर्ड की बराबरी की तो इसे अब तक 78 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.  वहीं विराट ने जब नेदरलैंड्स के स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट चटकाया था उसे अब तक 39 मिलियन वीडियो प्लेज मिल चुके हैं.

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फाइनल) - 59 मिलियन व्यूअर्स
भारत बनाम न्यूजीलैंड (सेमीफाइनल) - 53 मिलियन व्यूअर्स 
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - 44 मिलियन व्यूअर्स
भारत बनाम न्यूजीलैंड (ग्रुप मैच) - 43 मिलियन व्यूअर्स
भारत बनाम पाकिस्तान - 35 मिलियन व्यूअर्स
 

ये भी पढ़ें :- 
 IND vs SA : राहुल के शतक का डीन एल्गर ने 140 रनों की नाबाद पारी से दिया करारा जवाब, साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया पर बनाई पकड़

साउथ अफ्रीका में RCB के नन्हे फैन से मिले विराट कोहली, दिया ये यादगार तोहफा, दिल जीत लेगा Video

IND vs SA: केएल राहुल की शान में क्या खूब बोले गावस्कर, कहा-50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं, ये शतक भारतीय इतिहास के अब तक के…