'जब आप रिटायर होते हैं तो रन नहीं बल्कि ट्रॉफी...', वर्ल्ड कप हार के बाद केएल राहुल ने बताई दास्तां

'जब आप रिटायर होते हैं तो रन नहीं बल्कि ट्रॉफी...', वर्ल्ड कप हार के बाद केएल राहुल ने बताई दास्तां
केएल राहुल

Highlights:

केएल राहुल ने वर्ल्ड कप हार पर कही बड़ी बात

धोनी के होते हुए लगा कि मैजिक होने वाला है

साल 2011में वर्ल्ड कप (World Cup) जीत के बाद अभी तक टीम इंडिया इस ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सकी है. इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में भारत को वर्ल्ड कप जीत के बेहद करीब लेकर गए लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो सका. साल 2019 वर्ल्ड कप में विराट कोहली कप्तानी में टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. जबकि वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को फाइनल में हार के साथ ट्रॉफी गंवानी पड़ी. इस तरह वर्ल्ड कप 2019 की हार को याद करते हुए केएल राहुल ने अब बड़ी बात कह डाली.

 

साल 2019 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया और इस टूर्नामेंट में दो दिन तक चलने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट के चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. यही मैच धोनी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भी बन गया. क्योंकि इसके अगले साल 2020 में धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले डाला था.


केएल राहुल ने वर्ल्ड कप हार पर क्या कहा ?


अब साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार को याद करते हुए राहुल ने कहा कि जब मैच में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा खेल रहे थे तो किसी को भी नहीं लग रहा था कि ये मैच हम हार सकते हैं. हम सभी को करिश्मा होते नजर आ रहा था. लेकिन जैसे ही हार मिली उसके बाद ड्रेसिंग रूम में कई खिलाड़ी भावुक हो गए और रोने लगे थे और हमें यकीन नहीं हो रहा था. क्योंकि किसी ने भी हार के बारे में सोचा नहीं था. लेकिन उस हार के बाद हम और बेहतर बनकर सामने आए और हमारी टीम दिन प्रति दिन बेहतर होती चली गई. इसलिए अगर आप वर्ल्ड कप सेमीफाइनल्स जैसे बड़े मैचों में अच्छा नहीं करते हैं तो 10 से 15 साल तक खेलते हुए बाइलेटरल मैच में आपने कितने भी रन बनाए हो उससे फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि जब हम रिटायर होते है तो ये याद नहीं रखते कि हमने कितने रन बनाए या फिर विकेट लिए हैं. बल्कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीते हैं या नहीं यही याद रहता है. इसलिए जब भी वर्ल्ड कप आता है तो एक अलग सी आग अंदर से जलती है हो आगे आकर बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी का भाई भी है घातक तेज गेंदबाज, मनोज तिवारी की टीम में मिली एंट्री, जानें कबसे मैदान में रखेगा कदम

टीम इंडिया को रौंदने के बाद क्रिकेट पंडितों पर गरजे साउथ अफ्रीकी कोच, बोले- दूसरे देशों की तरह...

AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान को आउट करार देने से बौखलाया पाकिस्तान, ICC से करेगा अंपायर्स की शिकायत