पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज के भतीजे का कहर, टी20 में हैट्रिक लेकर रच डाला इतिहास, जानें कौन है धुरंधर ?

पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) के भतीजे ने हैट्रिक से मचाया धमाल.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में कई गुल खिलाए. साल 2007 और उसके बाद साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप में गुल ने अपनी पैनी गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों की बत्ती गुल कर डाली थी. अब इसी परंपरा को उनका भतीजा भी निभा रहा है. जो पाकिस्तान सुपर लीग में इस साल 2023 में धमाल मचाने के बाद कनाडा में छा गया. उमर गुल के भतीजे अब्बास अफरीदी ने कनाडा में खेली जाने वाली ग्लोबल टी20 लीग में हैट्रिक सहित कुल 5 विकेट चटकाए. जिससे वह इस लीग में जहां हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. जबकि अफरीदी की गेंदबाजी से उनकी टीम  मॉन्ट्रियल टाइगर्स फाइनल में भी पहुंच गई है.

 

अब्बास ने हैट्रिक सहित चटकाए 5 विकेट 


22 साल के अफरीदी ग्लोबल टी20 लीग में वैंकूवर नाइट्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच मैच खेल रहे थे. जिसमें मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनकी तरफ से अब्बास ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और पारी के 13वें ओवर में इतिहास रच डाला. अब्बास ने पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर कॉर्बिन बॉश उसके बाद रासी वान डर डुसेन और अंतिम गेंद पर अफ्गानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान को चलता करके हैट्रिक पूरी कर डाली. इस तरह वह ग्लोबल टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. इसके बाद भी हालांकि अब्बास ने कहर बरपाना जारी रखा और 4 ओवरों में 29 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए. जिससे वैंकूवर नाइट्स की टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी.

 

 

पाकिस्तान सुपर लीग में भी मचाया था धमाल 


138 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मॉन्ट्रियल टाइगर्स की तरफ से नंबर पांच पर शेफरन रदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के से 48 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम ने 19.3 ओवरों में 9 विकेट पर 141 रन बनाकर जीत के साथ फाइनल का टिकट हासिल कर डाला. इस मैच के हीरो अब्बास रहे. जिन्होंने बीते पाकिस्तान सुपर लीग के 2023 सीजन में भी अपना नाम बनाया था. अब्बास ने मुल्तान सुल्तांस की तरफ से 11 परियों में 23 सबसे अदिक विकेट चटकाए थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 में क्या खेलेंगे वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अमेरिका में दिया बड़ा संकेत

HS Prannoy ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के फाइनल में पहुंचे, प्रियांशु राजावत को 43 मिनट में मिली मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share