बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान में जहां टीम इंडिया (India vs Bangladesh) के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने बेहतरीन कैच लेकर सभी का दिल जीता. वहीं टीम इंडिया की फील्डिंग का एक ऐसा वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. जिसमें फैंस भारतीय खिलाड़ियों के मजे लेते भी नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फील्डिंग के दौरान जहां पर एक रन होना था. वहीं पर तीन रन दे डाले तो इसका वीडियो आईसीसी ने भी वायरल कर डाला.
ADVERTISEMENT
31वें ओवर में घटी घटना
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पारी के 31वें ओवर में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेला. जहां से जडेजा ने स्टम्प्स पर डायरेक्ट हिट मारी. लेकिन तब तक बांग्लादेसी बैटर एक रन ले चुके थे. अब स्टंप्स से लगने के बाद गेंद गैप में गई तो बांग्लादेशी बल्लेबाज दूसरा रन भागे. तभी केएल राहुल ने गेंद पकड़ कर नॉन स्ट्राइक एंड पर स्टंप्स में थ्रो मार दिया. जिसे शार्दुल ठाकुर देख नहीं सके और गेंद फिर से गैप में चली गई. जिससे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने तीसरा रन ले डाला. इस तरह एक गेंद पर जहां एक रन होना चाहिए था. वहीं तीन रन दे डाले तो फैंस ने कहा कि प्लेयर्स डायरेक्ट हिट लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. जबकि बाकी फैंस ने भी इस घटना के मजे लिए.
256 रन बांग्लादेश ने बनाए
वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (51 रन) और लिटन दास (66 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दमपर भारत के सामने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. भारत के लिए गेंदबाजों में सबसे अधिक दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह, सिराज और जडेजा ने चटकाए. अब भारत को जीत के लिए 257 रन का टारगेट मिला है.
ये भी पढ़ें :-