AUS vs SA : ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल अगर बारिश से धुला तो क्या होगा? रिजर्व डे से लेकर रिजल्ट तक जानें कैसा है नियम?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के मैदान में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच जारी है. 

Profile

SportsTak

कोलकाता का मैदान

कोलकाता का मैदान

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मैच में आई बारिश

कोलकाता के मैदान में रिजर्ड डे में भी जा सकता है मैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के मैदान में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी है. इस मैच में पहले से ही बारिश के आसार जताए जा रहे थे और ठीक वैसा ही हुआ. कोलकाता में साउथ अफ्रीका की टीम के 14 ओवर तक 44 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद मैदान में बारिश आ गई और खेल को रोक दिया गया. अब सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि अगर मैच बारिश से धुल गया तो क्या होगा और कैसे रिजर्व डे लगेगा, जबकि दोनों दिन खेल नहीं हुआ तो कौन सी टीम फाइनल में जाएगी. इन सभी सवालों के जवाब सामने आ गए हैं.

 

किस शर्त में लगेगा रिजर्व डे ?


दरअसल, कोलकाता में 16 नवंबर को बारिश के आसार थे. जिसके चलते मैदान में बारिश आने से मैच रुका. हालांकि आईसीसी ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का प्रावधान रखा है. लेकिन रिजर्व डे तभी लगेगा. जब 16 नवंबर के दिन मैच को किसी भी हालत में 20-20 ओवर प्रति साइड का नहीं कराया जा सकेगा. यानि कि बहुत ही खराब हालात होने पर मैच रिजर्व डे में जाएगा. जबकि हर हाल में मैच को 16 नवंबर में कराने की कोशिश की जाएगी.

 

 

रिजर्व डे वाले दिन भी हुई बारिश तो क्या होगा ?


ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच अगर रिजर्व डे यानि 17 नवंबर को जाता है. तो इस दिन भी काले बादल छाए रहने की संभावना है. जबकि मौसम विभाग के अनुसार 25 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इस लिहाज से मान लीजिये कि दोनों दिन अगर सेमीफाइनल मैच नहीं हो पाता है तब वर्ल्ड कप की अंकतालिका में टॉप पर रहने वाली टीम भारत के खिलाफ 19 नवंबर को होने वाले फाइनल में खेलती नजर आएगी. इस सूरत में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार मिलेगी जबकि दो दिन तक मैच नहीं होने की सूरत में साउथ अफ्रीका की टीम भारत से फाइनल खेलेगी. क्योंकि अंकतालिका में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर काबिज है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share