World Cup 2023: अफगानिस्‍तान की तीसरी जीत पर झूमे इरफान पठान और हरभजन सिंह, Video

अफगानिस्‍तान ने अपने पिछले 3 बड़े मुकाबलों में तीन वर्ल्‍ड चैंपियन को हरा दिया. इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान और श्रीलंका पर भी उसने फतह हासिल की. 

Profile

किरण सिंह

अफगान की जीत पर झूमे हरभजन और इरफान

अफगान की जीत पर झूमे हरभजन और इरफान

Highlights:

अफगानिस्‍तान की जीत पर झूमे भारतीय फैंस

हरभजन और इरफान ने किया डांस

अफगानिस्‍तान ने इस वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) में अपने प्रदर्शन से हर किसी को चौका दिया. पहले इंग्‍लैंड, फिर पाकिस्‍तान और अब श्रीलंका को उसने हराया. इस टूर्नामेंट में ये उसकी लगातार तीसरी  जीत है. श्रीलंका पर मिली 7 विकेट से जीत के बाद पूरा अफगानिस्‍तान भी झूमा. अफगानिस्‍तान के साथ साथ भारतीय फैंस ने उनकी जीत का जश्‍न मनाया. जैसे ही 45.2 ओवर में चमीरा की गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai ) ने सिंगल लिया, उसी के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और इरफान पठान भी डांस करने लगे. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

अफगानिस्‍तान की जीत पर उसके डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इरफान ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर जश्‍न का वीडियो शेयर किया. उन्‍होंने अफगान टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि अफगानिस्‍तान की क्‍या शानदार जीत है. तीसरी जीत पर बहुत बहुत बधाई. 3 वर्ल्‍ड चैंपियंस को हरा दिया. श्रीलंका पर जीत के साथ ही अफगानिस्‍तान की टीम वर्ल्‍ड कप के पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर आ गई है. वो सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. 

 

 

 

अफगान की टीम का जश्‍न

 

अफगानिस्‍तान ने डिफेडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड, 1992 वर्ल्‍ड चैंपियन पाकिस्‍तान और 1996 विनर श्रीलंका को हराया. इरफान ने पहली बार अफगानिस्‍तान की जीत का जश्‍न मनाया. पिछले सप्‍ताह पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद उन्‍होंने मैदान पर ही स्‍टार गेंदबाज राशिद खान के साथ डांस किया. मुकाबले की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई थी.  242 रन का टारगेट अफगान टीम ने 28 गेंद पहले 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

 

ये भी पढ़ें-

इंजमाम पर जिस कंपनी के शेयर रखने का आरोप, उसने दुनियाभर में बनाया पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का तमाशा, हर सवाल का दिया जवाब!

लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीता Ballon D'or, 23 साल के खिलाड़ी को हराया

पाकिस्तानी कोच ने भारत की अनजान कंडीशन पर फोड़ा वर्ल्ड कप में नाकामी का ठीकरा, कहा- हमारा कोई भी खिलाड़ी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share