भारत ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से जब भी टक्कर होगी, जीत टीम इंडिया की होगी. पाकिस्तान को मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों के अलग अलग बयान सामने आ रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. अख्तर ने कहा कि, रोहित शर्मा की टीम ने हमें बच्चों की तरह मारा है. और पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ये टीम इस बार 2011 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करेगी.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर अख्तर ने कहा कि, उन्होंने पिछले दो सालों का बदला लिया है. वो मैच को अंत तक लेकर गए लेकिन खत्म नहीं कर सके. अख्तर ने कहा कि, भारत की जीत ने पाकिस्तान को खत्म कर दिया है.
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, शुरुआत से मैं कहा रहा हूं कि मुझे भरोसा है कि, इस बार भारत 2011 वर्ल्ड कप जीत को फिर से दोहराएगा. भारत वर्ल्ड कप जीतने के लिए यहां आया है. भारत ने शानदार खेल दिखाया और हमें पूरी तरह खत्म और नीचा दिखा दिया. हमारी टीम के प्रदर्शन से मैं बेहद खफा हूं.
अकेले दम पर जीत दिला सकते हैं रोहित
अख्तर ने रोहित को लेकर कहा कि, रोहित वन मैन आर्मी हैं. मुझे नहीं पता कि रोहित पिछले कुछ समय से कहां पर थे. वो बड़े खिलाड़ी हैं और उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं. वो एक संपूर्ण बल्लेबाज हैं. हमारे सामने उन्होंने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दीं. उन्हें बस और अंत तक गेम लेकर जाना था और खत्म करना था. भारत ने हमें बच्चों की तरह मारा है. जिस तरह से उन्होंने हमारे गेंदबाजों को पीटा है वो मैं और आगे नहीं देख सका.
बता दें कि टीम इंडिया तीन जीत के साथ फिलहाल स्टैंडिंग्स में टॉप पर है. न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका के साथ भारत ने भी जीत की हैट्रिक लगा दी है. पाकिस्तान की टीम दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर है. इस जीत का मतलब ये हुआ कि अब तक पाकिस्तान भारत को वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाया है. भारत ने अब तक पाकिस्तान को 8 बार वर्ल्ड कप में पीटा है.
ये भी पढ़ें :-