भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल के सवाल पर तिलमिलाया साउथ अफ्रीकी, भरी प्रेस कांफ्रेंस में कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता, 1 पर्सेंट चांस है कि...

साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल हार चुकी है. ऐसे में टीम के कोच ने कहा कि, उन्हें कोई मतलब नहीं फाइनल में भारत- ऑस्ट्रेलिया में कोई भी जीते. उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

रॉब वाल्टर को फाइनल से कोई मतलब नहीं

रॉब वाल्टर को फाइनल से कोई मतलब नहीं

Highlights:

फाइनल की रेस से अफ्रीकी टीम बाहर हो चुकी है

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया

अफ्रीकी टीम के कोच ने कहा कि उन्हें फाइनल से कोई मतलब नहीं

ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) के फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा. इस फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, उनके पास वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का अनुभव है, ऐसे में दोनों टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला होगा.  कमिंस ने कहा कि, हमारी टीम के कुछ खिलाड़ियों ने साल 2015 का वर्ल्ड कप खेला है. ऐसे में वो सब इस फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से जब ये पूछा गया कि फाइनल में क्या अलग होगा.

 

इसपर स्टार्क ने कहा कि, इस फाइनल में दबाव और स्किल देखने को मिलेगी. बता दें कि स्टार्क ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया और 34 रन देकर 3 विकेट लिए. स्टार्क ने जोस हेजलवुड के साथ मिलकर अफ्रीकी टीम के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. ऐसे में स्टार्क ने कहा कि, हमारी मुलाकात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हो चुकी है. और अब हम इस महामुकाबले के लिए तैयार हैं.

 

मुझे वर्ल्ड कप फाइनल से कोई मतलब नहीं


बता दें कि इस फाइनल के लिए हर खिलाड़ी और हर फैन उत्साहित है लेकिन साउथ अफ्रीका के कोच को इस मैच से कोई फर्क नहीं पड़ता. अफ्रीकी कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि, मुझे इस मैच में सिर्फ 1 प्रतिशत की दिलचस्पी है. और अगर सच बताऊं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन ये मैच जीतेगा और कौन हारेगा. लेकिन अगर होम टीम ये मैच जीतेगी तो सही रहेगा क्योंकि इस टीम को पिछले 8 हफ्तों से धांसू सपोर्ट मिल रहा है और फिलहाल ये टीम टूर्नामेंट की बेस्ट टीम है.

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने जा रही है. लेकिन अफ्रीकी टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंचने से चूक गई. इस हार के बाद टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि,  इसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता. सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई. फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं. उन्होंने आज वास्तव में अच्छा खेला. हमने काफी लचीलापन दिखाया. जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की हमारे लिए वही अहम पल था और फिर अंत में हम मैच हार गए. कोलकाता के कंडीशन्स और ऑस्ट्रेलिया के अटैक ने हमें दबाव में डाल दिया. जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. 

 

ये भी पढ़ें:

आंखों में आंसू भरकर बोला 56 टीमों से खेलने वाला दिग्गज- साउथ अफ्रीका के पास कोई प्लान नहीं था, मुझे मैदान पर उतारो, आज भी जान देने को तैयार हूं

World Cup 2023 टीम इंडिया का ये धुरंधर बनेगा फुटबॉल टीम का मैनेजर! सॉकर क्लब के मालिक से कर ली बात

Virat Kohli: 50वां शतक ठोकने के बाद विराट की कलाई पर दिखी ये खास डिवाइस, कीमत उड़ा देगी होश, इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share