WC 2023: जिन दो टीमों के खिलाफ भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत, उसी पर ICC ने उठा दिया सवाल, पिचों को लेकर दे दिया बड़ा बयान

आईसीसी ने भारतीय पिचों को लेकर सवाल उठाए हैं. आईसीसी ने अहमदाबाद और चेन्नई की पिच को औसत बताया है. दोनों ही पिचों पर टीम इंडिया खेल चुकी है.

Profile

SportsTak

आईसीसी ने उठाए सवाल

आईसीसी ने उठाए सवाल

Highlights:

आईसीसी ने अहमदाबाद और चेन्नई पिच को बताया औसतलखनऊ पिच को आईसीसी ने बताया बेहद अच्छाधर्मशाला मैदान के आउटफील्ड पर उठ चुके हैं सवाल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ धांसू जीत दर्ज की थी. लेकिन जिस मैदान और जिस पिच पर टीम इंडिया ने ये जीत दर्ज की, अब आईसीसी ने उसपर बड़ा बयान दिया है. आईसीसी ने इन दोनों पिचों को औसत करार दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मुकाबला खेला गया था. जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई में भिड़ंत हुई थी. हालांकि आईसीसी ने बाकी की पिचों को अच्छा बताया है.

 

चेन्नई- अहमदाबाद की पिच औसत


भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवरों में ही 191 रन पर आउट हो गई थी. पाकिस्तान ने 36 रन के भीतर 8 विकेट गंवाए थे. जबकि भारत ने लक्ष्य को 30.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया था. बता दें कि जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी पाईक्रॉफ्ट उस दौरान मैच के रेफरी थे


वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवरों में ही 199 रन पर ढेर कर दिया था. इस तरह भारत ने 6 विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया था. दोनों टीमों के बीच चेन्नई के मैदान पर टक्कर हो रही थी और इस दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन मैच रेफरी थे. बता दें कि पिच और आउटफील्ड की रेटिंग आईसीसी मैच रेफरी के पास होती है. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के आउटफील्ड को भी खराब बताया गया था और उस दौरान मैच के रेफरी टीम इंडिया के पूर्व पेसर जवागल श्रीनाथ थे. इंग्लैंड के कप्तान ने भी धर्मशाला मैदान के आउटफील्ड को खराब बताया था.

 

बता दें कि इस बीच यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की लखनऊ पिच को आईसीसी ने बेहद अच्छा बताया है.ये वही पिच है जिसपर इसी साल की शुरुआत में भारत- न्यूजीलैंड के बीच हुए टी20 मुकाबले में दोनों टीमों को दिक्कत हुई थी. इस मैदान पर 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा चुका है. 

 

ये भी पढ़ें:

जीत के बाद रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, इलाज के लिए बैंगलोर पहुंचे हार्दिक पंड्या, इतने मैचों से रहेंगे बाहर

बेस्ट फील्डर की जंग में कोच ने जीता टीम इंडिया का दिल, बेहद अलग अंदाज में इस खिलाड़ी को दिया मेडल, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share