IND vs BAN: हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान का बचकाना बयान, कहा-भारत ने दिखा दिया कि वो हमसे बेहतर क्रिकेट खेल सकता है

टीम इंडिया तो जीत गई लेकिन मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान शान्तो का बयान वायरल हो रहा है. शान्तो ने टीम इंडिया को खुद से बेहतर बताया और हार की जिम्मेदारी ली.

Profile

SportsTak

बांग्लादेशी कप्तान का अजीब बयान

बांग्लादेशी कप्तान का अजीब बयान

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को मात दे दी हैहार के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने अजीब बयान दिया हैभारतीय टीम को शान्तो ने खुद से बेहतर बताया है

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 51 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ भारत ने ये भी दिखा दिया कि बड़े टूर्नामेंट्स का असली बॉस कौन है. टीम इंडिया के ओपनर्स और फिर विराट- राहुल की कमाल की पारी ने भारत को जीत की बस पर सवार कर दिया. हालांकि इस जीत के बाद बांग्लादेश के लिए इकलौते मैच में कप्तानी करने वाले नजमुल हुसैन शान्तो ने बचकाना बयान दे दिया.

 

शाकिब अल हसन के मैच से बाहर होने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो ने बांग्लादेश की कप्तानी संभाली. टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वर्ल्ड कप में बांग्लादेशी ओपनिंग जोड़ी ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की जो 88 गेंद पर 93 रन थी. ये साझेदारी लिटन दास और तंजिद हसन के बीच हुई. हार्दिक पंड्या की चोट के बावजूद अगले 13 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के टॉप 4 विकेटों को ढेर कर दिया. लेकिन किसी तरह अंत में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 256 रन बनाने में कामयाब रही.

 

बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी

 

तीन नंबर पर खुद शान्तो बल्लेबाजी करने आए लेकिन रवींद्र जडेजा ने उन्हें lbw कर पवेलियन भेज दिया. ऐसे में हार के बाद शान्तो ने कहा कि, ''मुझे लगता है कि हम बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके. यदि सलामी बल्लेबाज थोड़ी देर और बल्लेबाजी करते तो यह अलग तरह का खेल होता. कुछ बल्लेबाज बेहद आसान तरीके से आउट हो गए. विकेट में कोई खराबी नहीं थी लेकिन हमारे बल्लेबाज जिम्मेदारी नहीं उठा पाए. "


शान्तो ने आगे कहा कि, भारत हमेशा एक बहुत अच्छी टीम है. वे इस तरह से खेलने में सक्षम हैं और उन्होंने आज हमें दिखाया कि वे हमसे बेहतर क्रिकेट खेल सकते हैं. सभी टीमें (न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत) बहुत अच्छी हैं. मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला. उम्मीद है कि हम भविष्य में ऐसा कर सकेंगे. शाकिब को लेकर शान्तो ने कहा कि, वह ठीक हो रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वह अगले मैच के लिए फिट हो जाएंगे. तंजिद ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और सभी तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : 1.2.3...टीम इंडिया की फील्डिंग देख नहीं रोक पाएंगे हंसी! एक की जगह कैसे दिए 3 रन, VIDEO से खुली पोल

'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share