World Cup 2023 : 'भारत की 'C' या IPL टीम को भी नहीं हरा पाएगा पाकिस्तान', पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर को क्यों सुनाया?

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs Pakistan) से हारने वाली पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर को श्रीसंत ने सुनाया.

Profile

SportsTak

मिकी ऑर्थर और बाबर आजम

मिकी ऑर्थर और बाबर आजम

Highlights:

वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरायाश्रीसंत ने पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर को सुनाई खरी-खोटी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs Pakistan) ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान में पाकिस्तान को बुरी तरह सात विकेट से हराया. जिसके बाद पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर ने कहा था कि भारत से अब वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिलना चाहेंगे. इस पर भारत के लिए 2007 टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खिताब जीताने में अहम मदद करने वाले एस श्रीसंत ने अब पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर को सुना डाला है.

 

श्रीसंत ने क्या कहा ?

 

श्रीसंत ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा कि मिकी ने कहा था कि फाइनल में भारत से मिलेंगे, लेकिन पाकिस्तान की टीम को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि वह आईसीसी वर्ल्ड कप या फिर किसी भी टूर्नामेंट में भारत को हरा सकता है. यहां तक की पाकिस्तानी की प्रमुख टीम इंडिया 'सी' या आईपीएल की किसी भी एक टीम को हरा सकती है. यहां तक कि वह खिलाड़ी भी जो आईपीएल नहीं खेल रहे हैं. उनकी टीम भी पाकिस्तान को हरा सकती है.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

श्रीसंत ने आगे कहा कि पाकिस्तान की टीम ने इतने बड़े स्टेडियम में खेलने का सपना भी नहीं देखा होगा. हमने उन्हें वह बड़ा मौका दिया. लेकिन अगर इस तरह का खेल दिखाएंगे तो फिर आपको दोबारा कैसे मौका मिलेगा. वहीं 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने कहर बरपाती गेंदबाजी से पाकिस्तान को 191 रनों पर समेट दिया था. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की तूफानी पारी से भारत को 30.3 ओवर में ही सात विकेट से धमाकेदार जीत दिला डाली. इस तरह टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक खेले गए तीनो मैचों में विजयी रही है. भारत को अगला मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: शुभमन गिल का डेंगू ने किया बड़ा नुकसान, जानिए क्यों लगी बाबर आजम की लॉटरी!

World Cup: घर-घर खाना पहुंचाने वाले ने दिलाई नेदरलैंड्स को साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत, आर्थिक तंगी से जूझने वाला कैसे बना क्रिकेट का स्‍टार

IND vs PAK: 'मैदान पर नमाज, भारत के खिलाफ बयान...', World Cup को लेकर ICC से शिकायत करने वाले पाकिस्‍तान बोर्ड पर उसके अपने ही खिलाड़ी ने दागे 3 सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share