IND vs NZ: एमएस धोनी के प्‍लेयर के भरोसे न्‍यूजीलैंड की टीम, कीवी कप्तान ने कहा- हमारे पास अनुभव नहीं

भारत के खिलाफ मैच से पहले टॉम लाथम का कहना है कि धर्मशाला में न्‍यूजीलैंड की टीम ज्‍यादा क्रिकेट नहीं खेली है, मगर उनका पूरा ध्‍यान शानदार क्रिकेट खेलने पर है

Profile

किरण सिंह

टॉम  लाथम का कहना है कि उनकी टीम किसी को भी हरा सकती है

टॉम लाथम का कहना है कि उनकी टीम किसी को भी हरा सकती है

Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबला

धर्मशाला में टकराएगी दोनों टीमें

भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच धर्मशाला में वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) का 21वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. दोनों ने 4-4 मैच जीत लिए है. टॉप 2 पर न्‍यूजीलैंड और टीम इंडिया की ही बनी हुई है. धर्मशाला में कांटे की टक्‍कर होने वाली है, मगर इस मुकाबले से पहले कीवी टीम डरी हुई है. दरअसल पहले ही टीम अपने नियमित कप्‍तान के बिना खेल रही है. केन विलियमसन चोटिल हैं. उनकी जगह टॉम लाथम (Tom Latham) टीम की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं. 

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

वहीं कीवी टीम को धर्मशाला में ज्‍यादा क्रिकेट खेलने का भी अनुभव नहीं है. कीवी टीम एमएस धोनी के प्‍लेयर के भरोसे है.  मैच से पहले टॉम लाथम ने कहा कि भारत शानदार टीम है. वो कमाल का क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्‍होंने मिचेल सेंटनर को लेकर कहा कि उनके पास टर्न और बाउंस है. एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में उनके खेलने से मदद मिली है. भारत में उनके पास खेलने का अनुभव किसी से कम नहीं है. लाथम ने कहा कि धर्मशाला में उनकी टीम ज्‍यादा क्रिकेट नहीं खेली है.

 

पूरी टीम के लिए तैयारी

 

लाथम ने कहा कि उनका पूरा ध्‍यान लाजवाब क्रिकेट खेलने पर है. पिछले 2 वर्ल्‍ड कप मैचों में उन्‍हें अपने घरेलू मैदान जैसी परिस्थितियां लगी. यहां अलग है. उन्‍होंने कहा कि हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी हैं, मगर उनकी तैयारी पूरी टीम को लेकर ही है. वो किसी भी टीम को हरा सकते हैं. लाथम ने कहा कि साउदी चयन के लिए उपलब्‍ध रहेंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

 

'क्या मैं पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कह सकता', पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में पुलिस और फैंस के बीच हुआ बड़ा बवाल, Video आया सामने

PAK vs AUS : 'कैच छोड़ो मगर सिर को झुकाना गलत', ऑस्ट्रेलिया से 367 रन खाने वाली बाबर आजम की टीम पर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज

PAK vs AUS : भारत से हार के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, घटिया फील्डिंग से फैंस के सामने बना मजाक, जमकर ट्रोल हुई बाबर की सेना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share