India Dharamsala Record: टीम इंडिया का हिमालय की वादियों में है बिखरा-बिखरा खेल, 10 साल में 2 ही मैच में मिली है जीत

आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत पर दबदबा बनाया हुआ है. दोनों के बीच हुए नौ मैच में न्यूजीलैंड ने पांच जबकि भारत ने तीन जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा.

Profile

SportsTak

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़.

Highlights:

धर्मशाला में भारत ने अब तक चार वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उसने जीत दर्ज की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा.धर्मशाला के मैदान पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच अक्टूबर 2016 में छह विकेट से जीता था.

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में अब न्यूजीलैंड का सामना करने जा रही है. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 22 अक्टूबर को यह मैच खेला जाना है. अभी तक भारत और न्यूजीलैंड दोनों वर्ल्ड कप में अजेय हैं. ऐसे में दोनों में से किसी न किसी का रथ थमेगा. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम का धर्मशाला में रिकॉर्ड फैंस को कशमकश में डाल सकता है. यहां पर उसका मिलाजुला प्रदर्शन रहा है. हिमालय की वादियों में बसे इस खूबसूरत स्टेडियम में भारत ने अब तक चार वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उसने जीत दर्ज की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. अच्छी बात उसके लिए यह है कि इस मैदान पर उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच अक्टूबर 2016 में छह विकेट से जीता था.

 

आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत पर दबदबा बनाया हुआ है. दोनों के बीच हुए नौ मैच में न्यूजीलैंड ने पांच जबकि भारत ने तीन जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा. 2003 के बाद से टीम इंडिया आईसीसी इवेंट में कीवी टीम को नहीं हरा पाई है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चाहेगी कि इस सिलसिले को धर्मशाला में खत्म किया जाए.

 

भारत ने धर्मशाला में जीता था अपना पहला मैच


भारत को धर्मशाला में अपने पहले ही मैच में जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट की हार का सामना करना पड़ा था जबकि दिसंबर 2017 में खेले गए पिछले मैच में श्रीलंका ने उसे इसी अंतर से हराया था. श्रीलंका के खिलाफ तो भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में सिर्फ 112 रन पर ढेर हो गई थी. भारतीय टीम ने सुरंगा लकमल (13 रन पर चार विकेट) और नुवान प्रदीप (37 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 29 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (65) के अर्धशतक से टीम बामुश्किल 100 रन के आंकड़े का पार करने में सफल रही थी.

 

न्यूजीलैंड को धर्मशाला में हरा चुका है भारत


श्रीलंका ने इसके जवाब में 21वें ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के अलावा वेस्ट इंडीज को भी 59 रन से शिकस्त दी थी. भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने यहां तीन मैच में 106 की औसत से सर्वाधिक 212 रन बनाए हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ यहां अपने पहले मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ 127 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 85 रन की पारी खेलकर उन्होंने भारत को दो आसान जीत दिलाई.

 

रोहित शर्मा का है बुरा हाल


मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यह मैदान रास नहीं आता है और वह यहां तीन मैच में चार, 14 और दो रन की पारियां ही खेल पाए हैं. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैदान पर अपने एकमात्र मैच में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ नौ रन बना पाए थे जबकि केएल राहुल को यहां अपने पहले मुकाबले का इंतजार है. इशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने भी 50 ओवर फॉर्मेट में यहां कोई मैच नहीं खेला है.

 

भारत की मौजूदा टीम में शामिल रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इस मैदान पर उपयोगी प्रदर्शन किया है. चोटिल ऑलराउंडर पंड्या ने यहां दो मैच में चार विकेट चटकाए हैं जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 रन देकर तीन विकेट भी शामिल है. यह दर्शाता है कि भारत को इस ऑलराउंडर की कमी खल सकती है जो बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में टखने में लगी चोट के कारण टीम के साथ धर्मशाला नहीं आया है.

 

भारतीय गेंदबाजों का धर्मशाला में प्रदर्शन


जडेजा और शमी ने यहां दो मैच में तीन-तीन विकेट चटकाए हैं जबकि बुमराह को दो मैच में सिर्फ एक सफलता मिली है. बुमराह ने हालांकि यहां किफायती गेंदबाजी की है और सिर्फ 4.06 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने यहां एक मैच खेला है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मुकाबले में उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था. अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने यहां अपना एकमात्र मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें वह 10 ओवर में 50 रन खर्च करने के बावजूद कोई सफलता हासिल नहीं कर सके.

 

कीवी खिलाड़ियों का कैसा है धर्मशाला में हाल


न्यूजीलैंड की टीम में शामिल चोटिल कप्तान केन विलियमसन, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी और ईश सोढ़ी को इस मैदान पर खेलने का अनुभव है. टॉम लैथम और साउथी ने इस मैदान पर अपनी टीम के एकमात्र मैच में क्रमश: नाबाद 79 और 55 रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद टीम 190 रन पर ढेर हो गई थी. न्यूजीलैंड का कोई गेंदबाज भी खास सफलता हासिल नहीं कर पाया और भारत ने 34वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. स्पिनर ईश सोढ़ी और नीशाम ने एक-एक विकेट चटकाया. सेंटनर ने किफायती गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर : न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका, इशान किशन और सूर्यकुमार को क्या हो गया? जानें मामला
'बॉलर्स रखते ही क्यों है फिर', राहुल द्रविड़ भारत वाले मैचों की पिचों को कम रेटिंग देने पर भड़के, ICC को जमकर सुनाई खरी-खोटी
IND vs NZ : हार्दिक पंड्या की कमी को टीम इंडिया में कौन करेगा पूरा? राहुल द्रविड़ ने Playing 'XI' पर दिया बड़ा संकेत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share